scorecardresearch
 

मंदिर में परिक्रमा करने वाले वायरल कुत्ते के इलाज में जुटे डॉक्टर, लोग बोले- कई दिनों से कुछ नहीं खा रहा

यूपी में बिजनौर के मंदिर में एक कुत्ता भगवान की मूर्तियों के आसपास परिक्रमा करता दिखा. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो लोग मौके पर पहुंचने लगे. अब लोगों का कहना है कि कुत्ता बीते कई दिनों से बीमार है. इस बारे में जानकारी होते ही एक NGO और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर में ही कुत्ते का इलाज शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
टीम ने शुरू किया बीमार कुत्ते का इलाज. (Photo: Screengrab)
टीम ने शुरू किया बीमार कुत्ते का इलाज. (Photo: Screengrab)

बिजनौर के नगीना तहसील स्थित गांव नंदपुर के प्राचीन मंदिर में एक कुत्ते द्वारा मूर्तियों की परिक्रमा करने का मामला श्रद्धा, आस्था और रहस्य का विषय बना हुआ है. इस घटना में अब मानवता और पशु कल्याण की एक अहम भूमिका सामने आई है. वीडियो सामने आने के बाद कुत्ते की बिगड़ती हालत को देखते हुए पशु कल्याण से जुड़े एक एनजीओ और पशु चिकित्सकों की टीम मंदिर परिसर पहुंची और इलाज शुरू किया.

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कुत्ता बीते कई दिनों से कुछ खा-पी नहीं रहा था. उसकी हालत बेहद कमजोर हो गई थी. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जब कुत्ता एक स्थान पर बैठ गया और उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी, तब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एनजीओ की टीम मंदिर परिसर पहुंची.

bijnor temple viral dog is ill treatment ngo doctors

मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों और एनजीओ कर्मियों ने सबसे पहले कुत्ते की जांच की. जांच में पता चला कि कुत्ता गंभीर रूप से डिहाइड्रेशन और कुपोषण का शिकार है. शरीर में पानी और पोषण की भारी कमी पाए जाने के बाद तुरंत उसे ड्रिप लगाई गई और जरूरी दवाइयां दी गईं. डॉक्टरों ने कहा कि कुत्ते की हालत नाजुक है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से स्थिति में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हनुमान मंदिर के बाद मां शेरावाली की परिक्रमा करता दिखा कुत्ता, श्रद्धालु बोले- भगवान का चमत्कार

डॉक्टरों ने कहा कि कुत्ते की मेडिकल जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं, ताकि किसी वायरल संक्रमण या गंभीर बीमारी की पुष्टि की जा सके. रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज होगा. फिलहाल एनजीओ की टीम मंदिर परिसर में ही कुत्ते की निगरानी कर रही है. उसके खाने-पीने, दवाइयों का ध्यान रखा जा रहा है.

उधर, इस मामले के सातवें दिन भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. एनजीओ और डॉक्टरों की टीम लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कुत्ते को न छेड़ा जाए और उसके इलाज में किसी भी तरह की बाधा न डाली जाए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी एनजीओ के साथ समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर रखे हुए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement