scorecardresearch
 

शादी का झांसा देकर रेप करता था अदनान, थाने पहुंची पीड़िता तो हुआ गिरफ्तार

बिजनौर में एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता अनुसूचित जाति से है, इसलिए SC-ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं. आरोपी अदनान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
X
शादी का झांसा देकर रेप करता था अदनान
शादी का झांसा देकर रेप करता था अदनान

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है. यहां, कोतवाली शहर पुलिस ने एक गंभीर प्रकरण में कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर SC ST एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता और अधिक बढ़ गई है.

पीड़िता ने 30 जून को थाने में तहरीर दी थी कि ग्राम तिसोतरा, थाना नांगल निवासी अदनान पुत्र बब्लू ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत कार्य किया. शिकायत पर तत्काल प्रभाव से थाना कोतवाली शहर में धारा 69 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पीड़िता अनुसूचित जाति से संबंधित है, जिसके आधार पर SC ST  एक्ट की भी बढ़ोत्तरी की गई.

पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 जुलाई को आरोपी अदनान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आगे की कानूनी कार्यवाही प्रचलित है, बिजनौर पुलिस अधिकारीगण ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जहां युवती या किसी नाबालिग को शादी के झांसा देकर उनके साथ गलत काम किया गया हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement