scorecardresearch
 

Bijnor: वन विभाग की टीम ने पकड़े 5 सांप तस्कर, दुर्लभ प्रजाति का रेड सेंड बोआ बरामद

बिजनौर की वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के सांप (रेड सैंड बोआ) की तस्करी करने के आरोप में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सांप भी बरामद हुआ है.

Advertisement
X
बिजनौर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बिजनौर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी में बिजनौर की वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के सांप (रेड सैंड बोआ) की तस्करी करने के आरोप में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सांप भी बरामद हुआ है. वन विभाग ने तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर इनको गिरफ्तार कर लिया है.  

बिजनौर वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह के अनुसार, विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर स्थित गांव हसपुरा के निकट एक कार से कुछ तस्कर दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस सूचना पर कार की चेकिंग की गई. कार में पांच लोग मौजूद थे. चेकिंग में उनके पास से (रेड सैंड बोआ) सांप बरामद हुआ. 

वन विभाग की टीम ने सांपों की तस्करी करने वाले सभी पांच आरोपी अर्जुन, मोहन, तरुण, बासुमा और उसके साथी सियानंद को गिरफ्तार कर लिया. तस्करी में शामिल एक महिला कामिनी देवी फिलहाल फरार है.  

पकड़े गए तस्करों के मुताबिक, कामिनी देवी के कहने पर ही ये लोग सांप खरीद कर लाए थे. इस सांप को उन्हें कामिनी देवी को बेचना था.  कामिनी रुपयों का इंतजाम करने की बात कह कर गई थी लेकिन उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने तस्करों को दबोच लिया. टीम ने उनके अन्य साथियों की भी तलाश शुरू कर दी है. इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया है.  

Advertisement

वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि बरामद सांप को स्थानीय भाषा में दो मुहा सांप कहते हैं. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये होती है. कामुकता बढ़ाने वाली दवाइयां में इसका इस्तेमाल होता है. इसलिए इसकी डिमांड विदेश में बड़े स्तर पर है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement