उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चलती ट्रेन के आगे कूदने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अपने दोनों पैर खो दिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. स्थानीय एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि रोहित कुमार यादव (28) और काजल गौतम (24), दोनों सोनहर महुआ पट्टी के रहने वाले थे. दोनों मंगलवार रात करीब 10 बजे भदोही-वाराणसी सीमा पर कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से एसएचओ ने बताया कि दोनों को ऑटो-रिक्शा से उतरकर करीब 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक की ओर जाते देखा गया था. अधिकारी ने बताया कि गौतम को गंभीर हालत में भदोही के महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: UP: भदोही में दलित युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, प्रेम संबंध की वजह से हत्या की आशंका
वहीं, काजल गौतम को बाद में वाराणसी के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारी ने बताया कि यादव एक विवाहित व्यक्ति है और उसके दो बच्चे हैं. वह गौतम के साथ करीब एक साल से रिश्ते में था और दोनों अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: भदोही: युवक ने रची अपने अपहरण की फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार
घटना से पहले भी कई बार दोनों को एक साथ देखा जा चुका था. जिसका दोनों के परिवार वालों ने विरोध भी किया था. इसको लेकर दोनों के परिवार वालों ने समझाया भी था.