
यूपी के फर्रुखाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां देवर के प्यार में पागल एक शादीशुदा महिला ने उसके मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, आरोपी महिला मृतक बच्चे के पिता को दिलोजान से चाहती थी, उनके बीच संबंध स्थापित हो चुके थे, लेकिन इसी बीच वो केरल कमाने चला गया. महिला उसे बार-बार वापस बुला रही थी. नहीं आने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी देने लगी. आखिर में उसने ऐसा षड्यंत्र रचा कि परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी सन्न रह गई. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
पूरा मामला फर्रुखाबाद के नबाबगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले हफ्ते चार वर्षीय एक बच्चे का शव खंडहर में मिला था. पोस्टमार्टम में कीटनाशक देकर हत्या करने की बात सामने आई थी. तभी से पुलिस इस केस की जांच में लगी थी. बीते दिन पुलिस ने इस हत्याकांड कर खुलासा करते हुए मृतक बच्चे की सगी ताई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला ने अपने भतीजे की हत्या करना स्वीकार किया है.

हत्या का कारण मृतक बच्चे के पिता राजू और उसकी भाभी कुंती के बीच अवैध संबंधों का होना बताया गया है. क्योंकि, कुंती और राजू काफी समय से नजदीक थे. लेकिन कुछ समय पहले राजू नौकरी करने केरल चला गया. इधर कुंती उससे मिलने के लिए परेशान हो रही थी. वो बार-बार राजू पर वापस आने का दबाव बना रही थी. मगर राजू उसकी बात को अनसुना कर दे रहा था. ऐसे में कुंती बौखला गई और राजू को धमकी दे डाली की जल्द ही वो ऐसा काम करेगी कि उसे जिंदगी भर पछताना पड़ेगा.
कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक देकर की थी हत्या
इसके बाद आरोपी कुंती ने प्रेमी देवर राजू के बच्चे आशु को बहला-फुसला कर अपने पास बुलाया. फिर कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक देकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को खंडहर में फेंक दिया. आशु का शव मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. राजू भी केरल से भागकर घर आ गया.
बच्चे की हत्या पर परिजन हैरान थे, क्योंकि गांव में परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था. साथ ही मृतक बच्चे का पिता भी घर से दूर नौकरी करने गया था. ऐसे में परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मासूम की हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस जब कातिल तक पहुंची तो पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा मिला. घटना के खुलासे के बाद सभी यह सुनकर हैरान हैं कि प्रेम प्रसंग की इस घटना में एक मासूम बच्चे की जान चली गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला कुंती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस पूरे मामले में फर्रुखाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में बीते 4 अक्टूबर को एक बच्चे की हत्या का मामला आया था, जिसमें हत्या की आरोपी उसकी सगी ताई को गिरफ्तार किया गया है. ताई ने अपराध करना स्वीकार किया है. पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है, जिसके चलते बच्चे की हत्या हुई थी.