scorecardresearch
 

यूपी: बस्ती DM की फोटो लगाकर बनाई फेक Facebook आईडी, करीबियों को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट तो पकड़े गए दो शातिर नटवरलाल

बस्ती में साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की फोटो लगाकर उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते थे. फिर उसके जरिए अमीर लोगों से दोस्ती करते और उनसे पैसे ऐंठते.

Advertisement
X
बस्ती: फ़ेसबुक से फ्रॉड (सांकेतिक फोटो)
बस्ती: फ़ेसबुक से फ्रॉड (सांकेतिक फोटो)

यूपी के बस्ती में साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की फोटो लगाकर उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते थे. फिर उसके जरिए अमीर लोगों से दोस्ती करते और उनसे पैसे ऐंठते. इसका खुलासा तब हुआ जब बदमाशों ने बस्ती के डीएम अंद्रा वामसी के नाम से ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर दी. 

जब डीएम अंद्रा वामसी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही अपने असली फेसबुक अकाउंट से अपील की कि उनके नाम से बनी दूसरी आईडी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें. 

डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और फेक आईडी बनाने वाले दो बदमाशों को चंदौली जनपद के मुगलसराय से अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए बदमाश जितेंद्र गिरी और पिंटू पासवान चंदौली के ही रहने वाले हैं. 

पूछताछ में उन्होंने कुबूल किया कि वे अधिकारियों की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अमीर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे जुड़ जाते थे. उसके बाद उनसे ठगी करते थे. बदमाशों ने यह भी बताया कि वह एक दो नहीं बल्कि 16 ब्यूरोक्रेट्स की फेक आईडी बनाकर लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.  

Advertisement

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि यह गैंग उच्चाधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर ठगी करता था. हमारी साइबर क्राइम टीम ने मेटा प्लेटफार्म और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से गैंग के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है. इनके पास से दो एंड्रॉयड फोन और 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement