scorecardresearch
 

घर में चोरी के बाद अपनी बाइक ही छोड़ गया चोर, सुबह लेने पहुंचा फिर...

यूपी के बांदा में चोरी करने आया चोर मौके पर अपनी बाइक छोड़ गया. हद तो तब हो गई जब वह सुबह अपनी बाइक लेने पीड़ित के घर पहुंच गया. इसके बाद जिसके घर चोरी हुई थी, उसने बाइक देने से मना कर दिया. इस पर चोर ने गाली-गलौज की और वहां से भाग गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
चोर की बाइक
चोर की बाइक

बांदा में एक हैरान कर देने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोर चोरी करने के बाद बाइक छोड़ गया. जब सुबह मालिक ने देखा तो उसके होश उड़ गए. मजे की बात यह है कि सुबह चोर बाइक लेने खुद मालिक के घर पहुंच गया. उसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है. मामला सुनते ही पुलिस खुद हैरानी में पड़ गए और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

SHO पंकज कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां जरैली कोठी लालू के डेरा के रहने वाले रामसिया निषाद ने बताया कि बीती रात वह घर पर परिवार संग सो रहा था. उसी दौरान कुछ अज्ञात चोर आये और बक्सा का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये चुरा लिये. आवाज सुनकर पीड़ित का बेटा जग गया और शोर मचाया तो चोरी करने आये चोर भाग निकले. इस दौरान वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

 मजे की बात यह है कि सुबह जब चोर बाइक लेने आये तो सभी हैरानी में पड़ गए. बाइक ले जाने की जिद पर अड़ गए, न देने पीड़ित ने गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पैसा वापस दिलाने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

कोतवाली नगर के SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक चोरी की घटना संज्ञान में आई है. इसमें चोर घर के लोगों के जागने के बाद भाग गया और मौके पर अपनी बाइक छोड़ गया. गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement