scorecardresearch
 

UP: दोस्ती में धोखा... शराब पार्टी के बहाने बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

बागपत जिले में दोस्ती के नाम पर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लोहड्डा गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ बिल्लू को उसके दो दोस्त शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ले गए. वहां विवाद होने पर दोनों ने डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. लाश को श्मशान घाट के बाहर फेंक दिया गया. दोनों आरोपी पकड़े गए हैं.

Advertisement
X
पीट-पीटकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार (Photo: Representational )
पीट-पीटकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार (Photo: Representational )

बागपत जिले में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां लोहड्डा गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ बिल्लू की उसके ही दो दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार रविंद्र को उसके दोस्त रोहित और अनिकेत घर से शराब पार्टी के बहाने बुलाकर ले गए थे. तीनों पहले भी अक्सर एक साथ शराब पीते थे. इस बार भी जाम टकराए लेकिन इस बार बहस भी हुई.

पीट-पीटकर दो दोस्तों ने मिलकर की हत्या

शराब के नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. रोहित और अनिकेत ने डंडों से रविंद्र की बेरहमी से पिटाई की. जब वह बेहोश हो गया और शरीर में कोई हरकत नहीं बची, तो उसे गांव के श्मशान घाट के बाहर फेंककर दोनों फरार हो गए.

अगली सुबह गांव वालों ने श्मशान घाट के पास शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान रविंद्र के रूप में की. मृतक के भाई सुकर्मपाल ने बताया कि रविंद्र को वही दो दोस्त ले गए थे जो अक्सर उसे शराब पिलाते थे. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस मामले पर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में सामने आया कि शराब पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ और रविंद्र की डंडों से पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement