scorecardresearch
 

रामलला के दर्शन के लिए तीन दिन 20 घंटे खुला रहेगा मंदिर, 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने के बाद पहली बार रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसके लिए रामलला के मंदिर में कई अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गयी हैं. इसके साथ ही रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक भी किया जाएगा. मंदिर में श्रीराम ट्रस्ट ने भक्तों की संख्या को देखते हुए 7 पंक्तियों में दर्शन कराने का फैसला किया है. मंदिर को तीन दिन (16, 17, 18 अप्रैल) तक 20 घंटे खोलने का फैसला किया गया है. रामनवमी पर 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है.

Advertisement
X
मंदिर में विराजमान रामलला
मंदिर में विराजमान रामलला

Ram Mandir: अयोध्या में रामनवमी  को लेकर यूपी सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. रामनवमी के अवसर पर करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इस भारी भीड़ को देखते हुए तैयारी भी उसी अनुरूप की जा रही है. दर्शन के लिए मंदिर अधिक देर तक खोले जाएंगे. तीन दिनों तक 20-20 घंटे तक मंदिर को खोला जाएगा. अयोध्या प्रशासन अब ‘राउंड द क्लॉक’ तैयारियों की हर स्थिति पर नजर रखेगी. 

अयोध्या में 17 अप्रैल को रामनवमी के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. प्रशासन ने रामनवमी उत्सव को देखते हुए अभी से कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है. अब 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा. इसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

24 घंटे तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे कर्मी 
पुलिस के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. अलग-अलग विभागों के कोऑर्डिनेशन से कंट्रोल रूम में व्यवस्था की गयी है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की इसके लिए ड्यूटी लगायी गयी है. अलग अलग विभागों के सहायक तैनात किए गए हैं. 24घंटे की ड्यूटी के लिए तीन शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.

राम मंदिर परिसर में लगे मेला में खरीदारी करते श्रद्धालु

अलग-अलग विभाग की टीम रहेंगी तैनात
पुलिस विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग,अयोध्या नगर निगम और बिजली विभाग की टीमें भी मौजूद रहेंगी. इससे किसी भी विभाग से सम्बंधित काम होने पर उसे तुरंत पूरा किया जा सके. शनिवार को यूपी के मुख्य सचिव ने रामनवमी को लेकर तैयारी बैठक की थी. अयोध्या में रामनवमी मेला 9 अप्रैल से शुरू हुआ है. 17 अप्रैल को रामनवमी पर इसका समापन होगा.

Advertisement

रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

मेला कंट्रोल रूम से ली जा सकती है जानकारी 
रामनवमी मेला कंट्रोल रूम के नम्बर जारी किए गए हैं. मेला कंट्रोल रूम के नम्बर 05278-232043, 232044, 232046, 232047, 9120989195, 9454402642 पर कोई भी व्यक्ति जानकारी ले सकता है. मेले के लिए नया घाट पुलिस चौकी के पीछे कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है. यहां पर अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है. कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग जैसे आवश्यक विभागों के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है.

राम मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर लगा मेला

मंदिर के बाहर होगा क्राउड मैनेजमेंट
मंदिर के बाहर अयोध्या में रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट किया जाएगा.अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने-अपने जोन और सेक्टर क्षेत्र का भ्रमण करके उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं. जोनल प्रभारी और सेक्टर प्रभारी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें.नया घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी मंदिर जोन, कनक भवन मंदिर जोन के लिए मजिस्ट्रेटों और अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement