scorecardresearch
 

जौनपुर में पुलिस टीम को बंधक बनाने का प्रयास, सिपाही ने लहराई पिस्टल तब बची जान, 5 आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर के सरपतहां थाना अंतर्गत बासूपुर (कोइरीपुर) गांव में बुधवार रात पहुंची यूपी-112 टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. खुद को बचाने के लिए एक सिपाही ने पिस्टल निकाल ली. सिपाहियों पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पहले तो गाली दी. इसके बाद हाथापाई पर उतर आए.

Advertisement
X
जौनपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जौनपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के जौनपुर में पुलिस की टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया गया. सिपाही ने पिस्टल निकालकर खुद को और अपने साथियों को बचाया. पुलिसकर्मी छेड़खानी की सूचना पर पहुंचे थे. फिलहाल, पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय है. 

आपको बता दें कि जौनपुर के सरपतहां थाना अंतर्गत बासूपुर (कोइरीपुर) गांव में बुधवार रात पहुंची यूपी-112 टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. खुद को बचाने के लिए एक सिपाही ने पिस्टल निकाल ली. सिपाहियों पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पहले तो गाली दी. इसके बाद हाथापाई पर उतर आए. हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने थाने पर सूचना दी. पुलिस वहां पहुंची तो किसी तरह अपने सिपाहियों की जान बचा सकी. 

जौनपुर में पुलिस टीम से ग्रामीणों की झड़प

बताया जा रहा है कि गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए खेत की तरफ गई थीं. अंधेरे में महिलाओं को देख कुछ नशेड़ियों ने कमेंट कसना शुरू कर दिया. महिलाओं ने इसका विरोध किया लेकिन नशेड़ियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद गुस्साई महिलाओं ने गांव पहुंचकर इसकी शिकायत पुरुषों से की. जब पुरुष वहां पहुंचे तो एक नशेड़ी उनके हत्थे चढ़ गया. इसी दौरान 112 नंबर पर सूचना दी गई कि अंबेडकर नगर निवासी चंद्रकुमार को बासूपुर (कोइरीपुर) गांव में बंधक बना लिया गया है.

Advertisement

ऐसे में थोड़ी ही देर बाद PRV गांव में पहुंच गई और ग्रामीणों से चंद्रकुमार को छोड़ने की बात कही. इसपर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आरोप है कि पुलिस टीम ने ग्रामीणों पर सख़्ती दिखाई जिससे मामला बिगड़ गया. ग्रामीणों ने एक सिपाही को नशे में धुत बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए ग्रामीण सिपाहियों पर टूट पड़े, साथ ही उन्हें पकड़कर गाली गलौज करने लगे.

आरोपी गिरफ्तार

जब जान पर बन आई तो एक सिपाही ने सरकारी पिस्टल निकाल ली. ग्रामीणों को दूर हटाने के लिए पिस्टल लहरानी शुरू कर दी. मौका पाकर एक सिपाही ने थाने पर भी सूचना दे दी. खबर थाने पर पहुंची तो सबके हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद सिपाहियों और चंद्रकुमार को वहां से बचा कर थाने लाया गया.

थाने पर पहुंचने के बाद सिपाहियों ने उच्चाधिकारीयों को घटना का विवरण दिया. सरकारी काम काज में बाधा, टीम पर हमला समेत मामले सामने आए तो थाने में केस दर्ज कर नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार, देवेंद्र और करीना को गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए CO शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी चंद्रकुमार को थाना सरपतहा अंतर्गत कोइरीपुर गांव में बंधक बनाया गया था. सूचना PRV 2327 को दी गई थी. सूचना पर पहुंची UP-112 की टीम को ग्रामीणों द्वारा घेर लिया गया था और गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement