अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में शादी से पहले दामाद सास को भगा कर ले गया. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. आरोपी युवक राहुल के पिता ने सास पर ही जादू टोना करने और वशीकरण का आरोप लगाया है. युवक के पिता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बेटे की होने वाली सास पर उसे बरगलाने और जादू टोने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि होने वाली सास यहां आकर पांच दिन तक रही. तभी वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी. एक ताबीज गर्दन दूसरा कमर में बांधा था. अब उसके इस तरह गायब होने पर अहसास हो रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है.
बहनोई पर पुलिस की नजर
मडराक पुलिस ने युवक के रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता आदि परिजनों को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया. उनमें से बहनोई पुलिस के निशाने पर है. इसके पीछे की वजह दोनों की जानकारी शुरुआत में उत्तराखंड में मिलना है. देर शाम तक पूछताछ जारी रही. DSP महेश कुमार का कहना है कि अभी पूछताछ व तलाश का काम जारी है. कोई नतीजा नहीं निकला है.
संपत्ति से बेटे को बेदखल करने का फैसला
पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे हमारी क्षेत्र व समाज में इज्जत को बट्टा लगा है. इसलिए अब निर्णय लिया है कि बेटे को घर में नहीं रखेंगे. संपत्ति से भी बेदखल करेंगे. घर से बेटा भी कुछ जेवर व नकदी लेकर गया है. पुलिस से अनुरोध है कि वह वापस करा दे.
होने वाले दामाद ने महिला के पति को धमकाया
UP के अलीगढ़ जिले के चर्चित सास और होने वाले दामाद की बेमेल लव स्टोरी में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शनिवार को जब मीडिया कर्मी उनके आवास पर पहुंचे तो महिला के पति ने बताया कि रात दस बजे के आसपास उन्होंने अपने होने वाले दामाद को फोन लगाया. पहले तो वह टालमटोल करता रहा. मगर जब शक गहराने पर दबाव बनाया तो उसने धमकाते हुए कहा कि तुमने अपनी शादी के 19 वर्ष में अपनी पत्नी का बहुत उत्पीड़न किया है. अब भूल जाओ. वरना आपके घर को वीरान बना दूंगा. इसके बाद फोन कट गया. तब से कोई बात नहीं हुई. अब पुलिस उन्हें तलाशने में लगी है. मांग यही है कि जल्द से जल्द उनसे आमना-सामना कराकर सामान वापस करा दिया जाए.