scorecardresearch
 

सीलबंद लिफाफे में अखिलेश यादव ने लिया टिकट के दावेदारों का नाम, PDA को बताया अपना भगवान

पार्टी की बैठक में सपा के मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के दावेदारों के नाम और चुनाव को लेकर अपने सुझाव बंद लिफाफे में अखिलेश यादव को दिए हैं. बैठक में अखिलेश ने कहा कि किसी का भगवान कोई भी हो हमारा भगवान पीडीए है. 

Advertisement
X
सपा मुखिया अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव की अगुवाई में आज पार्टी की अहम बैठक हुई. जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर अखिलेश से शिकायत की गई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कई विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों का मुद्दा उठाया. जिसके बाद अखिलेश ने ऐसी बातें दोबारा न होने का विधायकों को आश्वासन दिया. 

इसके अलावा सपा के मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के दावेदारों के नाम और चुनाव को लेकर अपने सुझाव बंद लिफाफे में अखिलेश को दिए हैं. अखिलेश ने कहा कि किसी का भगवान कोई भी हो हमारा भगवान पीडीए है. 

लखनऊ में हुई इस बैठक के बाद सपा मुखिया ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी किस बात का प्रचार कर रही है. बीजेपी ने कहा था कि किसान की आय दोगुनी होगी लेकिन ऐसा नही हुआ. लेकिन सपा का वादा है देश के बेरोजगारों को सम्मान का रोजगार मिलेगा. 

बीजेपी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जो एमओयू हुए थे क्या वो जमीन पर आ रहे हैं, क्या इंसेंटिव के लिए बजट था? बीजेपी सरकार को मिलकर हटाना है. प्रदेश में बिजली की समस्या दूर करना भी समाजवादी सरकार की देन है. समाजवादियों को खुशी होगी जब गरीब के बेटे को नौकरी मिलेगी. 

Advertisement

बिलकिस बानो के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि हमे बीजेपी पर भरोसा नहीं है लेकिन न्यायालय पर हम भरोसा करते हैं. जितने लोगों पर सरकार ने झूठा मुकदमा लगाकर भेजा है हमें भरोसा है सबको न्याय मिलेगा. ये सरकार अल्पसंख्यक के खिलाफ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement