scorecardresearch
 

'भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और हमें जेल जाना पड़ेगा...', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि विधायक पूजा पाल की जान को खतरा है और इसके पीछे भाजपा का हाथ है. उन्होंने यूपी सरकार पर अविश्वास जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री को जांच की मांग वाला पत्र भेजा. यह विवाद तब बढ़ा जब पूजा पाल ने अखिलेश पर आरोप लगाए और सपा से बर्खास्त कर दी गईं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है.- (File Photo: ITG)
अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है.- (File Photo: ITG)

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक पूजा पाल की जान को खतरा है और इसके पीछे भाजपा का हाथ होगा. अखिलेश ने कहा, “भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और जेल हमलोगों को जाना पड़ेगा. इसलिए जांच होनी चाहिए कि आखिर पूजा पाल को किससे खतरा है.”

'यूपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता'
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने सवाल उठाया कि “किसी को अगर मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी जान का खतरा महसूस हो रहा है, तो यह गंभीर मामला है.” सपा ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को लेटर लिखकर पूरी जांच की मांग की है.

अखिलेश ने आगे कहा कि पूजा पाल लंबे समय तक सपा के साथ रहीं और उस दौरान उन्हें कभी जान का खतरा नहीं था. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब माहौल बदल गया है और साजिश रची जा रही है.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि दो दिन पहले पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लेटर जारी कर अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था कि “अगर मेरे पति की तरह मेरी हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे.”

Advertisement

इस विवाद के बीच 14 अगस्त को अखिलेश यादव ने पूजा पाल को सपा से बर्खास्त कर दिया था. दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा था कि “उन्होंने माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया.” उनकी इस टिप्पणी के लगभग आठ घंटे बाद ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

अब अखिलेश यादव के इस बयान ने यूपी की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है. भाजपा और सपा आमने-सामने हैं और मामला और गरमाता दिख रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement