
यूपी के आगरा जिले में मंगलवार को यमुना नदी में नहाते समय छह लड़कियां डूब गई थीं, जिसमें चार लड़कियों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई थी, जबकि दो लड़कियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया. एक ही परिवार की छह लड़कियों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मरने वाली लड़कियों में तीन सगी बहनें, एक चचेरी बहन, एक मौसेरी बहन और एक रिश्तेदार थी.
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान जिस लड़की की मौत हुई उसकी शादी अगले हफ्ते होनी थी. यानी कि जिस घर में बारात आनी थी, उस घर के आंगन में छह लड़कियों की लाश आई. जिसके बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. जिसने भी ये मंजर देखा उसका कलेजा फट गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
फिलहाल, आगरा के डीएम ने सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने की बात कही है. सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है और गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिवार को हर संभव मदद दिलाने का निर्देश दिया.
कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा
आपको बता दें कि घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र के नगला नाथू मौजा स्वामी की है, जहां बीते दिन करीब 10 बजे ये सभी छह लड़कियां नहाने के लिए यमुना नदी में उतरी थीं. इससे पहले उन्होंने रील बनाई और खूब मौज मस्ती की. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चली गईं और एक-एक कर डूबने लगीं. लड़कियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स यमुना किनारे पहुंची और फौरन ही गोताखोरों को बुलाया. गोताखोर नदी में कूदे और रेस्क्यू ऑपरेशन किया, लेकिन तब तक सभी लड़कियां डूब चुकी थीं. काफी देर की मशक्कत के बाद चार लड़कियों को निकाल लिया गया. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
किसी तरह दो और लड़कियों को बचाया गया. उन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर दोपहर के बाद उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर सभी छह लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, प्रशासन की ओर से शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
हादसे के पहले का वीडियो वायरल
वहीं, इस हादसे के पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी लड़कियां अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में लड़कियां नहाने के दौरान रील बना रही थीं. इसी के बाद वो गहरे पानी में चली गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान दिव्या (14), संध्या (12), शिवानी (17), नैना (14) सोनम (12) और मुस्कान (18) के रूप में हुई है. मुस्कान की अगले हफ्ते शादी होने वाली थी.