वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी खुद को कागजों पर मरा हुआ दिखाकर नई पहचान के साथ छिपकर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जयदेव उर्फ देव के खिलाफ 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. उसके अपराध आगरा के शाहगंज, एतमादुद्दौला और अछनेरा थानों में दर्ज थे.
पकड़ से बचने के लिए जयदेव ने अदालत में पेश होने और आगे की जांच से बचने के लिए कागजों पर खुद को मृत घोषित कर दिया था.
कैसे पकड़ में आया आरोपी?
शातिर अपराधी देव ने कागजों पर खुद को मृत घोषित कर दिया था, जिससे पुलिस और अदालतों की नजरों से बच सके. वह सोनिगा गांव में बदली हुई पहचान के साथ रह रहा था. लेकिन पुलिस को उसकी गुप्त सूचना मिली और अछनेरा थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है.