scorecardresearch
 

Santa Claus की टोपी नहीं पहनी तो मॉल के मैनेजर ने कर्मचारी को नौकरी से निकाला, 3 पर केस दर्ज

आगरा में एक कर्मचारी को मैनेजर ने इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि उसने क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की टोपी नहीं पहनी. योगी यूथ ब्रिगेड सेना को जब इसकी सूचना मिली तो वे मॉल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने फिलहाल मॉल मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
योगी यूथ ब्रिगेड सेना ने किया हंगामा.
योगी यूथ ब्रिगेड सेना ने किया हंगामा.

आगरा के एक मॉल के कर्मचारी को सांता क्लॉज की टोपी न पहनना भारी पड़ गया. उसे मैनेजर ने नौकरी से निकाल दिया. योगी यूथ ब्रिगेड सेना को जब इसकी सूचना मिली तो वे मॉल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. हालांकि, इस पूरे मामले में थाना सदर पुलिस ने मॉल मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, अमित कुमार आगरा के शमशाबाद रोड पर स्थित गांव दिगनेर का निवासी है. अमित ने बताया कि वह वी-बाजार मॉल में नौकरी करता है. क्रिसमस पर मॉल के मैनेजर ने कहा था कि सांता क्लॉज की टोपी लगा लो, फोटो खींच कर कम्पनी के भेजनी है. फोटो खींचने के लिए टोपी लगा ली. उसके बाद टोपी को उतार दिया. फिर थोड़ी देर के बाद ही मैनेजर ने टोपी लगाए रखने की बात कही, जिसका उसने विरोध किया. इस पर स्थानीय मैनेजर भी आ गए और नौकरी से निकाल दिया और सैलरी भी नहीं दी.

योगी यूथ ब्रिगेड सेना ने किया प्रदर्शन
अमित कुमार ने बताया कि फोटो खिंचवाने के लिए उसने सांता की टोपी पहन ली. लेकिन बाद में उसने टोपी को उतार दिया. पूरे मामले की जानकारी जैसे ही योगी यूथ ब्रिगेड सेना को हुई तो सेना के कार्यकर्ताओं ने मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे.

Advertisement

नहीं डाल सकते किसी पर दबाव
योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना है कि किसी कर्मचारी पर सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने का दबाव नहीं बनाया जा सकता. हालांकि, नौकरी जाने के डर से अन्य कर्मचारियों ने टोपी पहन ली. मॉल के मैनेजर सहित अन्य स्टाफ द्वारा कर्मचारियों पर सांता की टोपी पहनने का दबाव बनाया गया है. इस पूरे मामले में दबाव बनाने वाले कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उधर पुलिस ने बताया कि वी-बाजार के मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता और नौकरी से निकालने का आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले में मॉल के मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement