scorecardresearch
 

आगरा किले के दीवान-ए-आम में दरारें, आसपास लगाई बैरीकेडिंग

यूपी के आगरा किले में स्थित दीवाने आम परिसर में दरारें आ गई हैं. यह खबर सामने आते ही पुरातत्व विभाग में हड़कंप मच गया है. इसी के साथ विभाग ने दीवाने आम में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बीते दिनों इस परिसर में जी-20 प्रतिनिधियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया था.

Advertisement
X
आगरा फोर्ट के दीवान ए आम में दरारें.
आगरा फोर्ट के दीवान ए आम में दरारें.

उत्तर प्रदेश के आगरा फोर्ट के दीवान ए आम में छत और दीवारों में दरारें आ गईं हैं. दरारें काफी गहरी और बड़ी हैं, जो देखने में खतनाक लग रही हैं. कहा जा रहा है कि इससे छत या दीवार उखड़कर गिरने की आशंका है. ये दरारें आगरा किले की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

दीवान-ए-आम की गहरी दरारों ने पुरातत्व विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर दीवाने आम के हिस्से में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है.

पुरातत्व विभाग ने दीवान ए आम के हिस्सों को चिह्नित कर बैरीकेडिंग कर दी है. एएसआई के अधिकारियों ने दीवाने ए आम का निरीक्षण कर दरारों को सही करने को लेकर तैयारी की है. किले के दीवाने ए आम में दरारे कैसे पड़ीं? इसको लेकर एएसआई के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने और बताने के लिए तैयार नहीं हैं.

जी-20 समिट में आए मेहमानों के लिए किया गया था कार्यक्रम

दरारें आने को लेकर कहा जा रहा है कि तेज आवाज की वजह से दीवाने ए आम की दरारें गहरी हो गई हैं. बता दें कि जी 20 समिट में भाग लेने के लिए 20 देशों के 145 प्रतिनिधि आगरा आए थे. विदेशी मेहमानों के लिए वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आगरा फोर्ट में 11 फरवरी को प्रोजेक्शन मैपिंग के साथ लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया था.

Advertisement

लाइट एंड साउंड शो का रिहर्सल 10 फरवरी को हुआ था. चर्चा है कि रिहर्सल के दौरान 40 डेसिबल के मानक से ऊपर साउंड बजाया गया था, जिसकी वजह से  दीवाने ए आम में गहरी दरारें आ गईं या पहले से आई दरारें आवाज की धमक के कारण गहरी हो गईं. आगरा फोर्ट के दीवाने आम के अंदर मीडिया के प्रवेश को अघोषित तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement