उत्तर प्रदेश के बांदा में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक लड़की ने कॉलेज जाना छोड़ दिया. लड़की के भाई ने स्थानीय थाने पहुंचकर नामजद आरोपी इरफान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी काफी समय से उसकी बहन को परेशान कर रहा है और जबरन शादी के लिए उसे घमकाता है. इससे डर कर उसकी बहन ने कॉलेज जाना बंद कर दिया.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले पर SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. पीड़िता BA फाइनल इयर की छात्रा है और इरफान नाम का युवक छात्रा से कॉलेज आते-जाते समय आए दिन छेड़खानी करता रहता था. कई बार बीच सड़क आरोपी ने छात्रा का हाथ भी पकड़ा.
छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद किया
पीड़ित के परिवार का कहना है कि जब आरोपी के परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने धमकी देता हुए कहा कि तुम्हारी बहन की शादी हम अपने बेटे से कराएंगे. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है और पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया
इस मामले पर SHO कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई. आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. लड़की का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज करा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.