scorecardresearch
 

बरेली: सड़क पर घोड़ी बांधने को लेकर बवाल, पथराव और फायरिंग, 21 लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. सड़क पर घोड़ी बांधने की बात को लेकर दो पक्षों में बहस हुई, जो देखते ही देखते पथराव और फायरिंग में बदल गई.

Advertisement
X
पथराव और फायरिंग में 21 लोगों पर केस दर्ज- (Photo: Representational)
पथराव और फायरिंग में 21 लोगों पर केस दर्ज- (Photo: Representational)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. सड़क पर घोड़ी बांधने की बात को लेकर दो पक्षों में बहस हुई, जो देखते ही देखते पथराव और फायरिंग में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

घोड़ी बांधने पर आपत्ति जताई
पुलिस के अनुसार, मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के लाइनपार मठिया इलाके का है. यहां के रहने वाले श्याम प्रताप ने कसावां मोहल्ले के तौफीक अहमद द्वारा सड़क पर घोड़ी बांधने पर आपत्ति जताई. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद श्याम प्रताप करीब 20 से 25 लोगों को साथ लेकर तौफीक के घर पहुंच गया.

पथराव और फायरिंग हुई
वहां दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
फरीदपुर थाना इंचार्ज राधेश्याम ने बताया कि घटना की पुष्टि होते ही तफ्तीश शुरू कर दी गई है. फरीदपुर चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक जसवीर सिंह की शिकायत पर श्याम प्रताप उर्फ नहे ठाकुर और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में दिख रहे सभी लोगों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

पुलिस ने कहा है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement