scorecardresearch
 

UP: इन 7 जिलों में 10 नए थाने और 5 जिलों में बनेंगी 11 पुलिस चौकियां

सूबे में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए शासन ने 7 जिलों में 10 नए थानों और 5 जिलों में 11 पुलिस चौकियां बनाने की मंजूरी दी है. हर नए थाने में 35 और चौकी पर 17 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. कानपुर, आगरा, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती और पीलीभीत में नए थाने बनाए जाएंगे. साथ ही मथुरा, बरेली, देवरिया, अमेठी और गाजीपुर चौकियां बनाई जाएंगी.

Advertisement
X
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश शासन ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए 7 जिलों में 10 नए थानों और 5 जिलों में 11 पुलिस चौकियां बनाने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही हर नए थाने में 35 और चौकी पर 17 पुलिसकर्मी तैनात करने का आदेश भी जारी कर दिया है.

इन जिलों में बनेंगे नए थाने

जिन जिलों में नए थाने बनने हैं उनमें कानपुर, आगरा, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, महाराजगंज, श्रावस्ती और पीलीभीत शामिल है. आगरा में बमरोली कटरा, ट्रांस यमुना और किरावली थाना भी बनेगा. वहीं, कानपुर में अरौल नया थाना होगा.

इन जिलों में बनेंगी नई चौकियां

बात अगर लखीमपुर खीरी की करें तो यहां शारदा नगर और खमरिया थाना बनेगा. इसके साथ ही गाजीपुर में रामपुर माझा, महाराजगंज में भिठौली, श्रावस्ती में हरदत्त नगर गिरंट और पीलीभीत में करेली थाना बनेगा. 10 नए थानों के साथ मथुरा, बरेली, देवरिया, अमेठी और गाजीपुर में 10 नई पुलिस चौकियां बनेंगी. 

गौरतलब है कि योगी सरकार लगातार प्रदेश के लोगों को भयमुक्त वातावरण देने की बात कर रही है. हाल ही में कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने इस संबंध में बयान भी दिया था.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रहा है. अगर किसी ने किसी चौराहे पर शरारत या छेड़छाड़ की तो भागने से पहले अगले ही चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी.

भयमुक्त वातावरण हमारी प्राथमिकता

उन्होंने बताया कि अपराध करने वाले की तस्वीर चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी होगी. प्रदेश को भयमुक्त वातावरण इस सरकार की प्राथमिकता रही है. इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement