अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी US Presidential Election 2024 Live Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बार मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंकते दिखे. इन चुनावों के नतीजों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं. नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा. दोनों का फोकस स्विंग स्टेट्स पर है. पॉप स्टार से लेकर कई हाई प्रोफाइल नेता कमला हैरिस के पाले में खड़े हैं जबकि एलन मस्क और मेल गिब्सन जैसी नामचीन हस्तियां ट्रंप के समर्थन में खड़ी हैं.
पेंसिल्वेनिया को लेकर कमला हैरिस और ट्रंप दोनों दावा करते हैं कि उन्हें जीत मिलेगी. यहां वोटिंग भारत के समय मुताबिक सुबह 6.30 बजे तक पूरी होगी. मिशिगन और विस्कॉन्सिन भारत के समय मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे तक वोटिंग तो पूरी हो जाएगी. लेकिन वोटों की गिनती और नतीजों का रुझान सामने आने में थोड़ा इंतजार करना होगा.
ट्रंप के लिए दावा है कि अगर उनकी जीत होती है तो रास्ता पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना से बनकर आ सकता है. वहीं कमला हैरिस के लिए जीत का रास्ता पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन से खुल सकता है. लेकिन मुकाबला कांटे का हुआ तो फिर एरिजोना और नेवादा के परिणाम का इंतजार करना होगा. एरिजोना में वोटिंग भारत के समय मुताबिक सुबह 7.30 बजे और नेवादा में साढ़े आठ बजे तक पूरी होगी. लेकिन खबर ये है कि इन दोनों राज्यों में बहुत सारा वोट मेल के जरिए दिया गया है, जिसकी जांच और गिनती में लंबा वक्त लग सकता है. यानी अमेरिका में अभी जब वोटिंग चल रही है तो ये मत मानिए कि नतीजे तुरंत ही आ जाएंगे.
अमेरिका के पॉलिटिकल पंडित कहते हैं कि अगर जॉर्जिया या फिर उत्तरी कैरोलिना या दोनों राज्य में कमला हैरिस को लीड मिली तो फिर जीत के लिए 270 सीट तक पहुंचने के कई रास्ते कमला हैरिस के लिए खुल जाएंगे और ट्रंप के लिए राह कठिन हो सकती है. लेकिन ट्रंप ने यहां लीड ली या फिर करीबी मुकाबला दोनों में हुआ तो फिर अगले तीन राज्य के पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन के रुझान पर नजर रखनी होगी.
चुनावी प्रक्रिया के बीच नतीजों की ओर भी सबकी निगाहें हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में जहां वोटिंग सबसे पहले पूरी होगी, वो राज्य है जॉर्जिया. यहां भारत के समय मुताबिक सुबह 5.30 के करीब वोटिंग पूरी हो जाएगी. वहीं उत्तरी कैरोलिना में भारतीय समय मुताबिक सुबह 6 बजे तक वोटिंग पूरी हो जाएगी. ये वो दोनों राज्य हैं, जहां ज्यादातर वोटर ने अर्ली वोटिंग की है, यानी पहले ही अपना वोट दे दिया था. इसीलिए माना जा रहा है कि जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में कल पहले आने वाले नतीजों के ट्रेंड से आगे के रुझान का अंदाजा मिल जाएगा.
चुनावों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ये मेरा अब तक का सबसे अच्छा कैंपेन था. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में वोट डाला है. इसके बाद उन्होंने अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया है. वे बोले कि ये अब तक का सबसे शानदार कैंपेन रहा. हमारी जीत पक्की है.
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग के बीच कहा, 'मैंने बहुत अच्छा अभियान चलाया. यदि वे कागजी मतपत्रों का उपयोग करेंगे, तो यह सब शाम 10 बजे तक (US समयानुसार) पूरा हो जाएगा. ट्रंप ने कहा, चुनाव नतीजों को कुछ राज्यों में प्रमाणित करने में काफी समय लगेगा. ट्रंप बोले कि ऐसा लगता है कि हमारे पास पर्याप्त बढ़त है.
पेंसिल्वेनिया के 2 मतदान स्थलों पर देरी के बाद अब वोटिंग चालू हुई
पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के एलेघेनी काउंटी में दो मतदान स्थानों पर देरी से वोटिंग शुरू हुई. सीएनएन के मुताबिक, चुनाव के न्यायाधीश व्हाइटहॉल एक मतदान स्थल पर देर से पहुंचे, इसलिए चुनावी प्रक्रिया में देरी हुई .
वहीं पिट्सबर्ग के लिंकन प्लेस में भी चुनाव के न्यायाधीश समय से मतदान स्थल पर नहीं पहुंचे.

नॉर्थ कैरोलिना में मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. तस्वीरें उत्तरी कैरोलिना के विलमिंगटन में लॉयल ऑर्डर ऑफ द मूस लॉज के परिसर के बाहर की हैं. वहां वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
वोटिंग शुरू होते समय यहां 30 से 40 लोग कतार में थे लेकिन अब भीड़ बढ़ गई है. सीएनएन के मुताबिक, जॉर्जिया के लॉरेंसविले में ग्विनेट काउंटी में भी लोगों की लंबी कतार देखी गई.

अमेरिका में मतदान शुरू होते ही कमला हैरिस ने आखिरी समय में मतदाताओं से अपील की. हैरिस ने कहा, 'चुनाव का दिन आ गया है. आज, हम मतदान करते हैं क्योंकि हम अपने देश से प्यार करते हैं और हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं. अपनी आवाज सुनें और वोट करें.'
अमेरिका के इन 8 राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है. वहां सुबह के 6 बजे हैं. ऐसे में आठ राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है, जिनमें कनेक्टिकट, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया शामिल हैं.
इसके अलावा इंडियाना और केंटुकी में, मतदान सुबह 6 बजे ईटी पर शुरू हो गए. इस राज्य में कुछ पोलिंग सेंटर्स पर थोड़ी देरी से मतदान शुरू होगा.
वहीं मेन (Maine) में, लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे (US समयानुसार) शुरू हो गएहैं. लेकिन 500 से कम लोगों वाली नगर पालिका सीटों पर सुबह 10 बजे से वोटिंग होगी.
US में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (US में सुबह के 6 बजे) से वोटिंग शुरू हो गई है. वहां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग समयों पर वोटिंग होती है.
US चुनाव की बात हो और पेंसिल्वेनिया का जिक्र न हो ऐसा तो नहीं हो सकता. दरअसल पेंसिल्वेनिया एक स्विंग स्टेट के रूप में मशहूर है. वास्तव में, डेटा से पता चलता है कि व्हाइट हाउस के पिछले 12 विजेताओं में से 10 को पेंसिल्वेनियावासियों द्वारा ही सही ढंग से चुना गया है. इसके अलावा, जिस उम्मीदवार ने पेंसिल्वेनिया में जीत हासिल की है, उसने पिछले आठ चुनावों में मिशिगन और विस्कॉन्सिन के स्विंग स्टेट्स में भी जीत हासिल की है. इन्हें 'ब्लू वॉल' के रूप में जाना जाता है.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. ऐसे में स्थानीय मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पोल के मुताबिक वोटिंग दिन के सर्वे की मानें तो कमला हैरिस 1 फीसदी वोट ज्यादा पाती नजर आ रही हैं. सर्वे के मुताबिक उन्हें US चुनाव में 49 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

आज मंगलवार, 5 नवंबर को US में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान चल रहा है. ऐसे में कल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने देर रात अपनी अंतिम रैली की. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अंतिम रैली में, उन्होंने तर्क दिया कि उनकी असली प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नहीं बल्कि 'दुष्ट डेमोक्रेट प्रणाली' थी. वहीं दूसरी ओर कमला हैरिस ने अपने आखिरी संबोधन के दौरान ट्रंप का उल्लेख नहीं किया.
देश में चुनावी प्रक्रिया के बीच विस्कॉन्सिन में एक पोलिंग बूथ पर स्टिकर रखे हुए दिखे.

कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को वोटिंग शुरू हो गई थी. इसके बाद अब न्यू हैम्पशायर के डिक्सविले नॉच में काउंटिंग शुरू हो गई है और यहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को अब तक की जानकारी के अनुसार तीन-तीन वोट मिल चुके हैं. दरअसल चुनावी नियमों के तहत 100 से कम आबादी वाले क्षेत्रों में आधीरात को पोलिंग शुरू कर दी जाती है. बता दें कि डिक्सविले नॉच के स्थानीय लोगों ने 2020 में जो बाइडेन को सर्वसम्मति से वोट देकर जिताया था.
अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले 17 राज्यों में नेशनल गार्ड को तैनात कर दिया गया है. इन राज्यों में 600 नेशनल गार्ड कॉर्प्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है. ये राज्य ओरेगन, वॉशिंगटन और नेवादा हैं. एफबीआई ने चुनावी प्रक्रिया पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए वॉशिंगटन में नेशनल इलेक्शन कमांड पोस्ट तैयार किया है.
अमेरिका के मिशिगन में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आखिरी चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने कर के बोझ को कम करना और अवैध इमिग्रशन को रोकने जैसे अपने वादे दोहराए. इस दौरान ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इस साल 900 से ज्यादा रैलियां की हैं.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका-कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधीरात को पहला वोट डाला गया. दरअसल अमेरिका में कई टाइम जोन होने की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होने का समय बिल्कुल अलग है.
अमेरिकी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं जबकि कमला हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के फिलाडेलफिया और पिट्सबर्ग में रैली की. दोनों उम्मीदवार स्विंग स्टेट्स में डेरा जमाए हुए हैं और जमकर प्रचार कर रहे हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के इलेक्शन लैब के मुताबिक, अमेरिका के कई हिस्सों में हो रही अर्ली वोटिंग में अब तक लगभग आठ करोड़ लोग वोट डाल चुके हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन जमकर प्रचार कर रही हैं. कमला हैरिस पेंसिल्वेनिया में डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं. पेंसिल्वेनिया एक स्विंग स्टेट है. कहा जाता है कि ये राज्य जीतकर ही नया राष्ट्रपति व्हाइट हाउस पहुंचता है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप पिट्सबर्ग में रैली कर रहे हैं.
भारतीय मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन किया. पूर्णा जगन्नाथन अमेरिकी और भारतीय सिनेमा दोनों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. जगन्नाथन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अमेरिका में की, जहां उन्होंने टीवी सीरीज 'लॉ एंड ऑर्डर' और एचबीओ सीरीज 'द नाइट ऑफ' में काम किया. वह अपनी हिंदी फिल्म 'डेल्ही बेली' और नेटफ्लिक्स की टीन कॉमेडी सीरीज 'नेवर हैव आई एवर' में नलिनी विश्वकुमार की भूमिका के लिए जानी जाती हैं. (इनपुट: अमेरिका से रोहित शर्मा)
अमेरिका के गुआम आईलैंड में 5 नवंबर की सुबह 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया है. लेकिन यहां के मतदाताओं को राष्ट्रपति चुनने का मौका नहीं मिलता है, क्योंकि गुआम में कोई इलेक्टोरल कॉलेज वोट नहीं है. गुआम निवासी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स, स्टेट सीनेट, स्टेट सुप्रीम कोर्ट, मध्यवर्ती अपीलीय अदालतों और नगरपालिका सरकारों में एक गैर-मतदान प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं. लेखा परीक्षक, राज्य शिक्षा बोर्ड और उपयोगिता आयोग के पद के लिए भी वोटिंग हो रही है. (इनपुट: अमेरिका से रोहित शर्मा)
अमेरिकी उद्योगपति और रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन के संस्थापक शलभ शालि कुमार ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए तो खालिस्तानी अलगाववादियों पर कार्रवाई करेंगे और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उनकी बात सुननी पड़ेगी. शलभ कुमार ने कहा कि ट्रंप और पीएम मोदी अच्छे दोस्त हैं और अगर ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो अगले चार साल भारत और अमेरिका संबंधों के लिए बहुत अच्छे होने वाले हैं.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तुलना में बेहतर विकल्प' हैं. निक्की हेली ने मतदाताओं से दोनों उम्मीदवारों के नीति प्रस्तावों पर गौर करने का आग्रह किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव से 2 दिन पहले प्रकाशित वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक लेख में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि ट्रंप बेहतर विकल्प हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होंगे, जिसके अगले दिन वोटों की गिनती होगी. यहां विभिन्न सर्वेक्षणों से मतदाताओं के रुझान को आसानी से समझा जा सकता है कि कमला हैरिस और ट्रम्प में कौन आगे चल रहा है. बता दें कि ipsos के सर्वे में कमला हैरिस आगे चल रही हैं. जबकि ट्रंप पीछे चल रहे हैं. कमला हैरिस को 51 फीसदी जबकि ट्रंप को 47 फीसदी लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है. वहीं, YouGov के सर्वे में कमला हैरिस 48.8 फीसदी के साथ आगे चल रही हैं, जबकि ट्रंप 44.9 फीसदी पर हैं, 538 के सर्वे में कमला हैरिस 49 फीसदी, जबकि ट्रंप 48 फीसदी, Times/Siena के सर्वे में कमला हैरिस को 49 फीसदी तो ट्रंप को 48 फीसदी लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है, वहीं Atlaslntel के सर्वे में कमला हैरिस को 47.2 फीसदी तो ट्रंप को 49 फीसदी लोगों का समर्थन मिल सकता है.

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पांच नवंबर को वोटिंग होगी. वोटिंग बेशक पांच नवंबर को होगी लेकिन नतीजों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं. नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए देश की दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक से दावेदार खुद को नॉमिनेट करते हैं. खुद की दावेदारी पेश करते हैं. यानी चुनाव में उतरने के लिए पार्टी के भीतर भी दावेदारों को उम्मीदवारी जीतनी होती है. इसके लिए पार्टियां स्टेट प्राइमरी और कॉकस का आयोजन करती हैं. चुनाव की शुरुआत प्राइमरी और कॉकस से ही होती है, जो हर राज्य में आयोजित किए जाते हैं.