Instant Messaging App WhatsApp के गलत इस्तेमाल से बचिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने भारत के 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर एक्शन लिया है. आइए समझते हैं कि WhatsApp ने ऐसा क्यों किया है? दरअसल, Company Accounts पर समय समय पर एक्शन लेती रहती है. ऐसा ही इस बार हुआ है. कंपनी की तरफ से जारी compliance Report की मानें तो अक्टूबर में 500 Grievance Report यानी Complaint मिली है. इस दौरान Company ने 20 Lakh 69 Thousand Indian Account को Ban किया है.