Abhinandan Vir Chakra से हुए सम्मानित तो Pakistan को लगी मिर्ची. भारतीय वायुसेना के Group Captain Abhinandan Varthaman के Vir Chakra से सम्मानित होने की खबर पाकिस्तानी Media में भी सुर्खियां बटोर रही है. साल 2019 में Balakot AirStrike के बाद Abhinandan ने एक पाकिस्तानी F-16 Fighter Jet को अपने MIG-21 Bison Fighter plane से मार गिराया था. हालांकि, इस दौरान उनका लड़ाकू विमान भी Damage हो गया था. उनका विमान Pakistan की सीमा में Crash हो गया जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया. बाद में भारत के दबाव में Pakistan ने करीब 60 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया था. देखिए.