scorecardresearch
 

बेटी को गोद में टांगे ऑर्डर लेने पहुंचा Zomato बॉय वायरल, स्टारबक्स ने शेयर की कहानी

दिल्ली के खान मार्केट के स्टारबक्स के स्टोर मैनेजर देवेंद्र मेहरा ने एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट की कहानी को लिंक्डइन पर शेयर किया. इसमें वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर ऑर्डर पिक करने पहुंचा है.

Advertisement
X
Photo: Devendra Mehra/LinkedIn
Photo: Devendra Mehra/LinkedIn

दुनियाभर में ढेरों लोग जीने के लिए इतना संघर्ष करते हैं कि उनके बारे में जानकर अपनी परेशानियां खुद ही कम लगने लगती हैं. हाल में ऐसे ही एक शख्स की कहानी वायरल हुई जिसे पढ़कर कोई भी भावुक हो जाएगा. दरअसल, दिल्ली के खान मार्केट के स्टारबक्स के स्टोर मैनेजर देवेंद्र मेहरा ने इसे लिंक्डइन पर शेयर किया. इसमें जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय की तस्वीर थी जो आउटलेट से एक ऑर्डर पिक करने आया था. लेकिन शख्स की गोद में एक छोटी सी बच्ची थी जिसे वे काम पर साथ लेकर चल रहा था.

पोस्ट में तस्वीर के साथ मेहरा ने लिखा- 'आज, एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय एक ऑर्डर लेने के लिए हमारे स्टोर स्टारबक्स खान मार्केट, नई दिल्ली में आया. उन्होंने हमारे दिलों को छू लिया. घर में तमाम परेशानियों के बावजूद, वह काम के दौरान अपनी 2 साल की छोटी बेटी की देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह सिंगल पेरेंट है और अपनी बेटी को अकेले ही पालते हैं. अपनी बेटी के प्रति उनका समर्पण और प्यार देखना वास्तव में प्रेरणादायक था.'

 
उन्होंने आगे लिखा-'उसके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने की उम्मीद में, हमने उसे बेबीसिनो की एक छोटी सी ट्रीट खई. इसने हमें कठिन समय में भी मानवीय भावना की ताकत और फ्लैक्सिबिलिटी की याद दिलायी. हम उन्हें और उनकी बेटी को शुभकामनाएं देते हैं, और हम उन छोटे-छोटे पलों के लिए आभारी हैं जो हमें उस दयालुता और सहानुभूति की याद दिलाते हैं जो हम सभी को जोड़े रखती है. डिलीवरी एजेंट का नाम सोनू है.'

Advertisement

जोमैटो ने मेहरा की पोस्ट का रिप्लाई किया और काम के प्रति कमिटमेंट के लिए डिलीवरी एजेंट की सराहना करने के अलावा सोनू की मार्मिक कहानी शेयर करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट की उनके काम के प्रति प्रतिबद्धता और एक प्यारे पिता के रूप में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. एक ने लिखा 'इनकी कहानी मानवीय भावना के लचीलेपन और माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल के लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक प्रमाण है. यह देखकर खुशी होती है कि स्टारबक्स जैसे बिजनेस ऐसे लोगों को पहचान रहे हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं जो न केवल अपनी नौकरी में बल्कि जीवन में भी आगे बढ़ते हैं. एक लिंक्डइन यूजर ने यह भी कहा कि वह सोनू की बेटी की शिक्षा के लिए धन जुटाना पसंद करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement