scorecardresearch
 

लड़की ने कब्रिस्तान जाकर बनाया व्लॉग, दुनिया छोड़ चुकी बहन को किया याद, VIDEO देख भड़के लोग

इस लड़की ने अपनी बहन की कब्र पर जाकर भी व्लॉगिंग की है. इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. उसने 19 मिनट के लंबे वीडियो में अपना पूरा दिन दिखाया. इसमें वो फूल खरीदने से लेकर घर वापस लौटने तक के बारे में बताती है.

Advertisement
X
लड़की ने कब्रिस्तान जाकर अपनी बहन की कब्र पर बनाया व्लॉग (तस्वीर- YouTube/Sun Noor Rana)
लड़की ने कब्रिस्तान जाकर अपनी बहन की कब्र पर बनाया व्लॉग (तस्वीर- YouTube/Sun Noor Rana)

सोशल मीडिया के इस जमाने में फॉलोअर्स के लालच में आकर लोग अपनी जिंदगी का हर पल इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. इसे व्लॉगिंग का नाम दिया गया है. लोग खाते, पीते, घूमने जाते वक्त का भी व्लॉग बना रहे हैं. मगर हैरानी की बात ये है कि इस मामले में भी लोग सभी हदें पार करते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही इस लड़की ने किया. उसने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया, कि सोशल मीडिया पर हर चीज पोस्ट नहीं की जाती. लड़की ने अपनी बहन की कब्र पर जाकर भी व्लॉगिंग की है. इसका वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया. 

यहां हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, वो पाकिस्तान की एक यूट्यूबर है. उसने अपनी बहन की कब्र पर जाकर व्लॉग बनाया. जिसकी साल 2015 में मौत हो गई थी. इस वीडियो में नूर राणा अपने फॉलोअर्स को बताती है कि वो अपनी बहन की डेथ एनिवर्सरी पर उसकी कब्र पर जा रही है. उसने 19 मिनट के लंबे वीडियो में अपना पूरा दिन दिखाया. इसमें वो सुबह तैयार होती, फूल खरीदने जाती और कब्रिस्तान से वापस घर लौटती दिखती है. वीडियो में वो कब्र पर पहले पानी डालती और फिर फूल की पत्तियां डालती नजर आती है. अपनी बहन के बारे में बात करते हुए वो इमोशनल भी हो जाती है. 

इस वीडियो की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं. कई लोग लड़की की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि उसने अपनी मरी हुई बहन का अपमान किया है. इसे लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'अपनी बहन की मौत पर कंटेंट बनाते हुए आपको शर्म आनी चाहिए, खुदा खैर करें, सिर्फ पैसे कमाने के लिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि इस तरह के लोग हमारे समाज में मौजूद हैं.' वहीं तीसरे यूजर का कहना है, 'कभी नहीं सोचा था कि लोग अपने परिवार के सदस्यों की मौत को व्लॉगिंग के कंटेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.' 

Advertisement

हालांकि कुछ लोगों ने इस लड़की को सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'नफरत भरे कमेंट्स पर ध्यान न दें बहन. एक दिन आप एक सफल व्लॉगर बन जाएंगी. ये लोग ईर्ष्यालु और बेरोजगार होते हैं. कंटेंट बनाते रहें और कड़ी मेहनत करते रहें.' एक अन्य यूजर लड़की के सपोर्ट में लिखता है, 'इसमें बुरा क्या है? अगर वो रोजाना व्लॉगिंग कर रही है, तो अपनी दिनचर्या ही आप लोगों के साथ शेयर करेगी. और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हर शख्स कब्रिस्तान में जाकर वीडियो बनाता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement