डब्ल्यूडब्ल्यूई में जब भी भारतीय रेसलरों की बात होती है तो उसमें भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली का नाम जरूर लिया जाता है. उनका असली नाम दलीप सिंह राणा है. चैंपियन दलीप सिंह राणा की भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है.
द ग्रेट खली इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ अनोखा पोस्ट करते रहते हैं. साथ ही अपनी दिनचर्या लोगों से शेयर करते हैं. वहीं, एक बार फिर वह अपने इंस्टाग्राम के एक वीडियो की वजह से फिर से चर्चा में आ गए हैं.
ऐसी ही जब खली ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो डाला तो उस वीडियो पर सैकड़ों कमेंट्स आए. वीडियो में वह एक लड़के का अनोखा हेयर कट कर रहे हैं. इस वीडियो को देख लोगों ने जमकर कमेंट किया. कुछ कमेंट्स इतने अजीबोगरीब हैं जिन्हें पढ़कर बेशक आपको हंसी आ जाएगी.
इस वीडियो को देख कुछ लोग अजीबोगरीब रिक्वेस्ट करके उनसे मजे ले रहे हैं. फैन्स खली के इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर सर... सर... बोलकर अजीबोगरीब रिक्वेस्ट कर रहे हैं. जैसे इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि सर.. इस लड़के को पकड़कर ब्रश बनाकर बाथरूम साफ कर दो. दूसरे यूजर ने लिखा कि सर, फूंक मारकर इसको टकला कर दो. ऐसे ही हजारों लोग अजीबोगरीब रिक्वेस्ट करके उनसे मजे ले रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले खली न केवल अपने विशाल आकार के लिए लोगों की जिज्ञासा का कारण बने रहते हैं. WWE के रिंग से दूर रहने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. आज भी वह लोगों के दिलों में बसते हैं. खली इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ डालते रहते हैं और फैन्स के साथ अक्सर कुछ न कुछ बातें करते रहते हैं. फैन्स भी उनकी तस्वीरों और वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते रहते हैं.
बता दें, हाल ही में द ग्रेट खली को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. यही नहीं, उन्होंने द अंडरटेकर, केन, बिग शॉ, जॉन सीना और शॉन माइकल्स और अन्य जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने डब्ल्यूडब्ल्यूई नामों को पछाड़ा है और उनके साथ शानदार मैच लड़े हैं.
ये भी पढ़ें