scorecardresearch
 

सबसे अमीर फुटबॉलर है ये 23 साल का शख्स, 1300 अरब की संपत्ति का वारिस

23 वर्षीय फ़ैक बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं. बोल्किया के साथ खेलने वाले उनके एक पुराने दोस्त ने बताया कि वह भले ही एक अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी इस चीज का घमंड नहीं दिखाया.

Advertisement
X
फ़ैक बोल्किया (फोटो- Chelsea FC)
फ़ैक बोल्किया (फोटो- Chelsea FC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं फ़ैक बोल्किया
  • पुर्तगाली स्पोर्ट्स क्लब मैरिटिमो के लिए खेलते हैं फ़ैक
  • बचपन से ही एक पेशेवर फुटबॉलर बनना चाहते थे

फ़ैक बोल्किया शायद ऐसा नाम नहीं है जो अधिकांश फुटबॉल प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता हो. लेकिन 23 वर्षीय पूर्व चेल्सी और लीसेस्टर सिटी एकेडमी स्टार को दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर होने का गौरव प्राप्त है.

डेली स्टार की एक खबर के मुताबिक, फ़ैक बोल्किया ब्रुनेई के सुल्तान, हसनल बोल्किया के भतीजे हैं, जिनके पास करीब 1300 अरब रुपये की संपत्ति है. इतनी संपत्ति होने के बावजूद ये फ़ैक बोल्किया का फुटबॉल के प्रति प्यार ही है जिसके कारण वह आज एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं. उनका बचपन से ही एक पेशेवर फुटबॉलर बनने का सपना था.

बोल्किया का जन्म 9 मई 1998 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुआ. उन्होंने इंग्लैंड के बर्कशायर में ब्रैडफ़ील्ड कॉलेज से पढ़ाई की. यहीं से फुटबॉल के प्रति उनका प्यार बढ़ना शुरू हुआ.
 
एएफसी न्यूबरी के साथ शुरुआत करने के बाद, फैक 2009 में साउथेम्प्टन की प्रसिद्ध यूथ अकादमी में शामिल हो गए. साल 2013 में उन्हें एक बड़ा अवसर मिला जब प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल उन्हें अपने साथ शामिल होने के लिए प्रस्ताव दिया. लेकिन उन्होंने गनर्स के साथ एक साल के बाद चेल्सी को ज्वाइन किया.

Advertisement

बोल्किया के साथ खेलने वाले उनके एक पुराने दोस्त ने बताया कि वह भले ही एक अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी इस चीज का घमंड नहीं दिखाया. वे हमारे साथ हमेशा एक आम इंसान की तरह ही पेश आए.

(Image: Faiq Jefri Bolkiah/Instagram)
(Image: Faiq Jefri Bolkiah/Instagram)

उन्होंने बताया, 'जब पहली बार बोल्किया हमारे साथ खेलने आए थे, तब हमें नहीं पता था कि वह इतने बड़े घराने से हैं. और ना ही कभी उन्होंने खुद इस चीज का हमें एहसास होने दिया. वे बेहद शांत स्वभाव के और अच्छे इंसान हैं. वे हमारे साथ एक अच्छे दोस्त की तरह हंसी मजाक भी करते थे. '

चेल्सी के बाद वह 2016 में लीसेस्टर में शामिल हो गए, जहां से उन्होंने चार साल तक खेला. अब वह पुर्तगाल के स्पोर्ट्स क्लब मैरिटिमो के लिए खेलते हैं.

वहीं, उनके पिता, प्रिंस जेफरी, को 'प्लेबॉय प्रिंस' भी कहा जाता है. एक बार उन्होंने माइकल जैक्सन को अपने 50वें जन्मदिन की पार्टी में गाने के लिए 12.5 मिलियन पाउंड भी भेजे थे. प्रिंस जेफरी के पास करीब 2,300 लग्जरी कारों की कलेक्शन है. इनमें बेंटली, फेरारी और रोल्स-रॉयस जैसी कारें शामिल हैं.

फ़ैक ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक है. मुझे फुटबॉल को अपने पैरों में रखने में बड़ा मजा आता था. मेरे फुटबॉलर बनने के सपने को पूरा करने में मेरे घर वालों का बहुत बड़ा योगदान है.'
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement