भारत ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल के मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 327 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसी के साथ भारत की वर्ल्ड कप फाइनल में 12 साल बाद वापसी हुई है. पूरा देश गर्व से फूला नहीं समा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के आम नागरिकों तक सभी ने भारतीय टीम की तारीफ की है. जीत की खुशी में लोगों ने कल एक बार फिर दिवाली मनाई. इस बीच सोशल मीडिया पर भी लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं.
इस मैच से पहले पाकिस्तान में भारत की हार की दुआ मांगी जा रही थी. मगर अब वो खुद ट्रोल हो रहा है.
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. सना नाम की यूजर लिखती हैं, 'चीफ सलेक्टर- पटवारी वहाब रियाज. RIP #PakistanCricket !'
फिट क्रिक पोल नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें पाकिस्तानी कैब ड्राइवर अपने देश की सेना और क्रिकेट को लेकर बोलता दिख रहा है. वो कहता है, 'दो ने ही हमें बर्बाद किया हुआ है. एक हमारी सेना ने और दूसरा हमारी टीम ने. और हमें दुनिया से कोई दिक्कत नहीं है. हकीकत वाली बात कह रहा.' उसने आगे बाबर आजम को लेकर कहा कि पता नहीं उन्हें क्या सोचकर कैप्टन चुना. मुझे तो वो पसंद ही नहीं है.
अकाउंट इनफॉर्मेंटिव वर्ल्ड से लिखा गया है, 'पाकिस्तान क्रिकेट की हालत. हंसिए मत.'
जीमो नाम के यूजर लिखते हैं, 'आइए बाबर के बेटों और पूरे पाकिस्तानियों पर हंसते हैं.'
यहां देखें कुछ और मजेदार मीम्स-
बता दें, पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब परफॉर्मेंस दी है. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अगर बाबर इस्तीफा नहीं देते, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें खुद ही बर्खास्त कर देता. उन्हें पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर भी काफी भला बुरा कह रहे हैं.