scorecardresearch
 

जूनियर NTR की फिल्म देखते हुए महिला ने कराई ब्रेन सर्जरी, चौंकाने वाला VIDEO आया सामने

सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह अपने जीवन के सबसे मुश्किल वक्त को जूनियर एनटीआर की फिल्म के सहारे काट रही है.

Advertisement
X
Photo Credit-@TeluguScribe
Photo Credit-@TeluguScribe

जूनियर एनटीआर का कौन फैन नहीं है? साउथ से लेकर हिंदी पट्टी तक उनकी फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं. साउथ में जूनियर एनटीआर के बारे में कहा जाता है कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि लोगों का इमोशन हैं. सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह अपने जीवन के सबसे मुश्किल वक्त को जूनियर एनटीआर की फिल्म के सहारे काट रही है.

बताया जा रहा है ये वीडियो आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी अस्पताल का है. जहां एक महिला ने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी हो रही है. इस दौरान जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अदूर्स' देख रही है. बता दें ये सर्जरी तकरीबन ढाई घंटे चली. इस दौरान महिला जूनियर एनटीआर फिल्म की कॉमेडी सीन देख रही थीं.

देखें वीडियो...


ऑपरेशन थिएटर में देखी फिल्म

बता दें, इस ऑपरेशन के दौरान फिल्म देखने से नहीं मना किया. ढाई घंटे के बाद ये ऑपरेशन सफल रहा. महिला के ब्रेन से 3.3x2.7CM का ट्यूमर निकाला गया. ये ऑपरेशन एक सरकारी अस्पताल में हुआ है.

ब्रेन सर्जरी के दौरान क्या मरीज जागे रहना होता है

बता दें, सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जहां ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज जागा रहता है और कभी-कभी फिल्म भी देखता है. मेडिकल साइंस के अनुसार, कुछ ब्रेन सर्जरी, जैसे डीप ब्रेन स्टिम्यूलेशन या एवेक क्रैनीओटॉमी, में मरीज को जगाए रखना जरूरी होता है.

Advertisement

इसकी वजह यह है कि सर्जन सर्जरी के दौरान ब्रेन के उन हिस्सों की गतिविधियों को मॉनिटर कर सकें, जो मूवमेंट, बोलने या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को नियंत्रित करते हैं. सर्जन जागे हुए मरीज से बातचीत या उसके रिएक्शन के जरिये से यह सुनिश्चित करते हैं कि सर्जरी से कोई महत्वपूर्ण न्यूरोलॉजिकल कार्य पर असर न पड़े.

हालांकि, सभी ब्रेन सर्जरी में ऐसा नहीं होता. कुछ सर्जरी में मरीज को पूरी तरह से बेहोश रखा जाता है. खासकर तब जब सर्जन को मस्तिष्क के उन हिस्सों के साथ काम नहीं करना होता जो प्रमुख शारीरिक या मानसिक कार्यों को नियंत्रित करते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement