scorecardresearch
 

London की सड़कों पर लाल जोड़े में भटकती दुल्हन, मुड़- मुड़कर देखते रहे अंग्रेज, VIDEO

वायरल वीडियो लंदन की खूबसूरत सड़कों से लेकर मेट्रो ट्रेन के अंदर तक का है. इसमें एक भारतीय दुल्हन लाल जोड़े और ढेर सारे जेवरों में लदी घूम रही है और लोग उसे हैरानी से देखे जा रहे हैं.

Advertisement
X
लंदन की सड़कों पर भटकती दुल्हन
लंदन की सड़कों पर भटकती दुल्हन

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कई बार ये वीडियो हैरान कर देते हैं तो कई बार चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. 

ये वीडियो लंदन की खूबसूरत सड़कों से लेकर मेट्रो ट्रेन के अंदर तक का है. इसमें एक भारतीय दुल्हन लाल जोड़े और ढेर सारे जेवरों में लदी घूम रही है और लोग उसे हैरानी से देखे जा रहे हैं. किसी भारतीय दुल्हन का लंदन तो छोड़िये बल्कि भारत की सड़कों पर भी इस तरह टहलना आम बात नहीं है.

ऐसे में उसे हर कोई देख रहा है. कुछ लोग तो मोबाइल से दुल्हन का वीडियो भी बनाने लगे. वहीं कुछ ने सामने से ही दुल्हन की खूबसूरती की तारीफ कर दी. ये वीडियो स्पेनिश-भारतीय मॉडल श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसे इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. हालांकि, श्रद्धा को उनके इस 'बोल्ड स्टंट' के लिए इंटरनेट पर कई लोगों द्वारा ट्रोल किया गया.

Advertisement

वीडियो में, श्रद्धा शुरू में भारी जेवरों के साथ सुनहरे कढ़ाई वाला लाल 'लहंगा' पहने हुए मेट्रो की सवारी करती नजर आ रही हैं. जैसे ही वह मेट्रो में घुसती हैं तो यात्री हैरान रह जाते हैं. उनमें से एक महिला उसे धीरे से 'खूबसूरत' कहती है. मेट्रो से उतरने के बाद श्रद्धा लंदन की सड़कों पर टहलती हैं. वीडियो में कई लोगों को उसकी तस्वीरें लेते हुए भी देखा गया है.
 
एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'खूबसूरत लुक, आपने कातिल लुक लिया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप अमेजिंग हैं.' एक व्यक्ति ने कहा, 'भारत में ऐसी दुल्हन देखकर लोग सोचेंगे कि भागी हुई दुल्हन है.' एक ने लिखा 'शर्मनाक... ऐसे कौन शादी का 'लहंगा' पहनता है और इस तरह सड़कों या मेट्रो स्टेशनों पर जाता है? भारत में लोग ऐसे नहीं रहते हैं. कुछ लाइक और फॉलोअर्स पाने के लिए ये सब करना ठीक नहीं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement