कैसा हो कि अगर आप दो शताब्दी पुरानी किसी की तस्वीर देखें और वो बिलकुल आपके जैसा दिख रहा हो? आप खुद सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि कहीं ये मेरा पुनर्जन्म तो नहीं. Lindsay Bullis नाम की एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
वह अपने पूर्वजों के इतिहास पर ऑनलाइन रिसर्च कर रही थी, तभी उनकी नजर मैरी बेकविथ नाम की एक महिला की तस्वीर पर पड़ी. 28 साल लिंडसे ने कहा कि मैरी बेकविथ उनके पिता के परिवार की ओर से उनकी पर- पर -पर दादी यानी फोर्थ ग्रैंड मदर थी. वह अपने पिता के पास रहीं और 1805 से 1873 तक ही जीवित रहीं.
अपनी तस्वीरों की तुलना मैरी से करते हुए, लिंडसे की क्लिप को 4.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया. तस्वीर लोगों को ये अहसास दिलाने के लिए काफी थी कि लिंडसे कोई टाइम ट्रैवलर है. लिंडसे ने कहा, 'मुझे लगा कि हमारे बीच समानता चौंकाने वाली थी.'
उन्होंने व्हाट्स द जैम को बताया- 'जब मैं अपने पैतृक परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही थी तो मुझे एनसेस्ट्री पर यह तस्वीर मिली. मुझे पता है कि उसका नाम मैरी बेकविथ है और मैं यह पता लगाने में सक्षम थी कि वह न्यूयॉर्क में पैदा हुई थी और विस्कॉन्सिन में मर गई थी और उनका एक बेटा था. उनके पति, अब्राहम बुलिस, सिविल वार में एक सर्जन थे - लेकिन मैं वास्तव में उनके बारे में इतना ही जानती हूं, मुझे लगता है कि मेरा उनके साथ एक विशेष संबंध है."
टिकटॉक पर इससे जुड़े लिंडसे के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'लड़की वह तुम ही हो! वापस इस दुनिया में स्वागत है!' एक अन्य ने सहमति जताई- ये तुम्हारा पुनर्जन्म है. एक अन्य ने कहा- हे भगवान, आप बिल्कुल उसके जैसी दिखती हैं! यह अस्वाभाविक है.' जबकि चौथे ने कहा- 'मैं श्योर हूं कि तुम कोई टाइम ट्रैवलर हो.'
एक शख्स ने दूसरी थ्योरी बताते हुए कहा- ' कहते हैं कि आप उन्हीं परिवारों में पुनर्जन्म लेते हैं, जहां आप पहले रहे हैं, ऐसा ही कुछ हुआ है तुम्हारे साथ.' एक अन्य व्यक्ति ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो यह डरावना है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. '