कहीं कोई घर हो तो आस पास के माहौल और आवाजाही से ये तो पता लग जाता है कि कोई यहां रहता है. चाहे कोई अपने घर से कितना भी कम बाहर निकलता हो फिर भी मूलभूत चीजों के लिए तो उसे बाहर आना ही पड़ता है.लेकिन हाल में मिशिगन की एक महिला ऐसी जगह पर रहती हुई मिली जहां किसी ने सोचा भी नहीं था.
दरअसल, ये महिला एक साल से एक फैमिली फेयर सुपरमार्केट की छत पर रह रही थी और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी थी. मामला तब सामने आया जब एक कॉन्ट्रैक्टर ने एक एक्सटेंशन कॉर्ड को सुपर मार्केट के ऊपर जाते देखा.
तार का पीछा करते हुए वह छत पर लगे एडवर्टाइजमेंट बोर्ड के अंदर ले पहुंचा.यहां पूरा घर था जिसमें , एक कंप्यूटर और एक कॉफी मेकर के साथ एक आरामदायक बिस्तर लगा था. तुरंत पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया और महिला ने उन्हें बताया कि उसके पास न नौकरी है न ही घर, इसलिए वह लगभग एक साल से वहीं रह रही है.
मिडलैंड पुलिस विभाग के अधिकारी ब्रेनन वॉरेन ने कहा, वह बेघर थी लेकिन ये एक ऐसी कहानी है जो आपको अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर देती है.वॉरेन ने कहा,'लोग उसे समय-समय पर देखते थे और फिर अचानक वह गायब हो जाती थी. कोई भी वास्तव में नहीं जानता था कि वह कहां गई थी लेकिन किसी ने कभी संकेत नहीं दिया या सोचा नहीं कि वह छत के ऊपर होगी.'
महिला ने पुलिस को यह नहीं बताया कि उसे कैसे पता चला कि फैमिली फेयर सुपरमार्केट के साइन पर एक दरवाजे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, या कैसे वह लोगों की नजर में आए बिना वहां तक पहुंचती थी. छत पर पहुंचने के लिए कोई सीढीं नहीं थी इसलिए पुलिस ने उसे 'रूफ निंजा' करार दिया था.
फ़ैमिली फ़ेयर सुपरमार्केट के ऊपर रहते हुए भी महिला बिजली तक पहुंच प्राप्त करने में कामयाब रही. पुलिस को एक मिनी डेस्क, एक कंप्यूटर और प्रिंटर सेटअप, कपड़े समेत वो सबय सामान मिला जो एक एवरेज घर में होता है. महिला के रहने की व्यवस्था का पता चलने पर, उन्होंने उसे दुकान मालिक से माफी मांगकर जाने के लिए कहा.किसी को नहीं पता कि अब कहां गई.