scorecardresearch
 

सड़क पर रखे रहे लाखों के जेवरात, किसी ने छुआ तक नहीं... शहर की ईमानदारी देख लोग हैरान, Video

भीड़भाड़ वाली सड़क पर लाखों के गहने गिर जाएं, और एक घंटे बाद भी कोई उन्हें हाथ न लगाए, यह सुनने में हैरान कर देने वाला लगता है. लेकिन यह हकीकत है. हाल ही में एक सोशल एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला. 

Advertisement
X
सड़क पर रखे लाखों के गहने, घंटों तक रहे सही सलामत,( Image Credit- leylafshonkar's profile picture leylafshonkar)
सड़क पर रखे लाखों के गहने, घंटों तक रहे सही सलामत,( Image Credit- leylafshonkar's profile picture leylafshonkar)

भीड़भाड़ वाली सड़क पर लाखों के गहने गिर जाएं, और एक घंटे बाद भी कोई उन्हें हाथ न लगाए, यह सुनने में हैरान कर देने वाला लगता है. लेकिन यह हकीकत है. हाल ही में एक सोशल एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला. 

इस सोशल एक्सपेरिमेंट में एक महिला ने लाखों के गहने एक कार के बोनट पर रख दिए और वहां हिडन कैमरा लगा दिया. एक घंटे तक सैकड़ों लोगों की नजर उन गहनों पर पड़ी, लेकिन किसी ने उन्हें छुआ तक नहीं. बल्कि, जब एक गहना नीचे गिर गया, तो वहां से गुजर रही एक लड़की ने उसे उठाकर वापस रख दिया. यह देखकर एक्सपेरिमेंट करने वाली महिला भी हैरान रह गई.

दुबई की सुरक्षा पर विश्वास

यह वीडियो दुबई का है, जिसे दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. क्राइम और सेफ्टी इंडेक्स 2024 के अनुसार, दुबई का नाम दुनिया के पांच सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल है.Numbeo के 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, दुबई की अपराध दर बेहद कम है और इसका सुरक्षा स्कोर काफी ऊंचा है. यह वायरल वीडियो इन दावों को सच साबित करता है.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा


यह वीडियो Instagram पर leylafshonkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार और दिलचस्प कमेंट किए.

एक यूजर ने लिखा, ये कानून की सख्ती का नतीजा है.अगर किसी ने छुआ होता, तो उनका हाथ कट जाता ना! वहीं, किसी ने मजाक अंदाज में लिखा, 'भारत इससे कहीं बेहतर है. अगर यह गहना भारत में रखा जाता, तो किसी जरूरतमंद के हाथ में पहुंच जाता, और वह अपनी जिंदगी बेहतर बना लेता'.

वहीं, किसी ने कहा कि यह सोशल एक्सपेरिमेंट भारत में भी देखना चाहता हूं, ताकि यहां का रिजल्ट पता चल सके. क्या यह उम्मीद के मुताबिक होगा या कुछ बिल्कुल अलग. हालांकि, कुछ व्लॉगर्स की गलती भी बताते दिखे, जहां वो दुबई को शहर के बजाय देश बता रही थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement