
नौकरी पेशा लोगों को घर परिवार में किसी प्रकार की इमरजेंसी की स्थिति में अकसर ही शॉर्ट नोटिस पर छुट्टी लेनी पड़ती है. इसमें घर में किसी के बीमार होने से लेकर किसी के एकाएक देहांत तक कुछ भी हो सकता है. अच्छी बात ये है कि मानवता के नाते कर्मचारियों के ये छुट्टी दी भी जाती है लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसी स्थितियों में भी दफ्तर बुलाकर मेंटल टॉर्चर दे देते हैं. साथ ही कर्मचारी को नौकरी बचाए रखने के लिए बॉस की बात माननी भी पड़ती है. हाल में जब एक महिला जेना के साथ ऐसा ही कुछ हुआ तो उसने रेडिट पर पूरा किस्सा शेयर किया.
'दादाजी गिर गए हैं, पसली टूट गई हैं'
जेना ने बकायदा अपने बॉस के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उसने एक लंबा कारण देकर छुट्टी मांगी हुई थी. जेना ने लिखा था 'हाय, मुझे अभी मेरी मां का फोन आया. मेरे दादाजी गिर गए हैं और टूटी पसलियों और खराब फेफड़ों के साथ उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. पता नहीं वो कितने दिन जिंदा रहेंगे इसलिए मैं उससे मिलने जाना चाहती हूं. फिर भी अगर आप चाहते हैं कि कल सुबह दुकान मैं ही खोलूं तो मैं दुकान खोलकर 8.30 तक की रुक पाउंगी. तब तक आप आकर दुकान संभाल सकते हैं तो ठीक है वरना मुझे कल पूरी तरह छुट्टी ही लेनी होगी. इतना देरी से बताने के लिए सॉरी लेकिन मेरी मां का फोन मुझे अभी ही आया है.'

'ऐसे काम नहीं चलेगा'
उसने आगे लिखा- रही बार वेट अप्वाइंटमेंट की जिसके बारे में मैंने पहले बताया था तो वहां मेरे बॉयफ्रेंड की मां चली जाएंगी क्योंकि मुझे अचानक दादा जी के पास जाना पड़ रहा है. वहीं जेना के बॉस ने जो जवाब दिया उससे लोग हैरान रह गए. उसने दादा जी के हाल पर जरा भी सहानुभूति जाहिर नहीं की बल्कि जवाब में लिखा- 'ऐसे काम नहीं चलेगा, क्रिसमस को बस एक सप्ताह ही बचा है. एक काम करो तुम आने की तकलीफ ही मत उठाना.'
'तो मैं नौकरी ढूंढ रही हूं दोस्तों'
चैट के स्क्रीनशॉट के साथ जेना ने कैप्शन में लिखा- 'तो मैं नौकरी ढूंढ रही हूं दोस्तों.' महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने उसके बॉस को जमकर कोसा और कहा कि कितना बुरे दिल का इंसान हैं कि जेना के ऐसे समय में भी वो उससे समय पर काम चाहता है और छुट्टी नहीं देना चाहता. वहीं किसी और ने कहा उसने गुस्से में बोला है, नौकरी से नहीं निकाला है, टेंशन न लो.