scorecardresearch
 

31 साल बाद खुला राज, जिन्हें मरा मान चुके थे वो पिता अचानक ऐसे आए सामने, हैरान बेटी ने सुनाई कहानी

शारनी ने टिकटॉक पर बताया है कि कैसे उन्हें उनके पिता वापस मिल गए हैं. उन्हें 31 साल से बताया जा रहा था कि उनकी मौत हो गई है, लेकिन वह लगातार उनकी तलाश करती रहीं. फिर एक रात सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने पिता को ढूंढ निकाला. उन्होंने पिता के साथ हुई अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
महिला ने अपने पिता को फेसबुक पर ढूंढा (तस्वीर- सोशल मीडिया)
महिला ने अपने पिता को फेसबुक पर ढूंढा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

खोई हुई चीज वापस मिल जाए ये संभव है, लेकिन खोए हुए इंसान का वापस मिलना किसी अजूबे से कम नहीं है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ है. उसे पूरे 31 साल बाद अपने पिता मिल गए हैं. इस महिला से कहा गया था कि इसके पिता की मौत हो चुकी है. सब उन्हें मरा हुआ मान चुके थे. लेकिन अब लड़की को सच्चाई का पता चला. महिला का नाम शारनी है. उन्होंने टिकटॉक पर अपनी कहानी दुनिया को बताई है. 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, शारनी का कहना है कि वह काफी समय से अपने पिता की तलाश कर रही थीं. एक दिन उन्हें अचानक अपने पिता मिल गए. न्यूजीलैंड की रहने वाली शारनी का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक शख्स को देखकर लगा कि वह उनके पिता हो सकते हैं. उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है, 'बिलकुल इसी तरह मैंने अपने पिता को ढूंढ निकाला... मुझसे 31 साल पहले कहा गया था कि उनकी मौत हो गई है.'

दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?

महिला ने अपने पिता को फेसबुक पर ढूंढा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

उन्होंने फेसबुक पर अपने पिता से पूछा कि क्या वह 1990 में न्यूजीलैंड आए थे? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह तीन बार आए थे. उन्होंने शारनी से पूछा कि वह कौन हैं. इसके बाद शारनी ने उनसे पूछा कि क्या वह क्राइस्टचर्च में रहे थे और किसी महिला के साथ सोए? तो इसका जवाब उनके पिता ने हां में दिया. शारनी ने अपने पिता से कहा कि उनके नाम पर ही उनकी मां ने उन्हें शारनी नाम दिया है. इसलिए वह लंबे वक्त से उनकी खोज कर रही हैं. 

Advertisement

इसके बाद शारनी और उनके पिता ने उनकी मां से जुड़ी जानकारी एक दूसरे को दी. इससे साफ हो गया कि वही उनके पिता हैं. शारनी के माता-पिता कभी रिलेशनशिप में नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैं कांप रही हूं, रो रही हूं. मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रही थी.' शारनी के वीडियो को 11.5 मिलियन व्यूज मिले हैं और 546,000 लोगों ने इसे लाइक किया है. वह अब अपने पिता से मिलने के लिए ब्रिटेन जाकर डीएनए टेस्ट करवाना चाहती हैं.

लड़की ने किए ऐसे योगासन, देखकर हैरान रह जाएंगे

Advertisement
Advertisement