दिल्ली की मेट्रो ट्रेन से लेकर मुंबई की लोकल ट्रेन तक इंस्टाग्राम रील्स के दीवाने दिख जाते हैं. कोई रील के लिए नाच गा रहा है तो कोई जानलेवा स्टंट कर रहा है. लेकिन हालिया वायरल वीडियो में तो हद ही हो गई क्योंकि इसमें एक महिला एयरपोर्ट पर डांस करने लगी.
कथित तौर पर मुंबई एयरपोर्ट के इस वीडियो में सलवार सूट पहनी महिला भीड़ के बीच अचानक ही गाना 'आपका आना...' पर नाचना शुरू कर देती है. आसपास लोग स्तब्ध रह जाते हैं क्योंकि वह जमीन पर लोट- लोटकर अजीब ही ढंग से नाच रही है. वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया है.
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये रील का वायरस एयरपोर्ट कर फैल गया? कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और इसे सार्वजनिक उपद्रव करार दिया. लोगों ने लिखा कि- हवाई अड्डे के अधिकारियों से इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. कई लोगों ने वीडियो पर मजे लेते हुए कमेंट भी किए.
एक यूजर ने कहा,'मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपने अगले कार्यकाल में सभी पब्लिक प्लेसज पर इन जोकरों पर बैन लगाने की रिक्वेस्ट करता हूं.' एक शख्स ने लिखा - 'एयरपोर्ट का हाल भी दिल्ली मेट्रो जैसा कर दिया.'
एक अन्य ने लिखा-'@AAI_Official को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हवाईअड्डा परिसर के अंदर और बाहर यह नौटंकी न हो. लोग टाइम-पास और मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि सीरियर काम के लिए हवाई अड्डों पर जाते हैं. ऐसे में ये सब देखना अजीब है. मामले पर अभी तक किसी भी अधिकारी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. इससे पहले, एक महिला को मुंबई में चलती लोकल ट्रेन के अंदर भोजपुरी गानों पर डांस करते देखा गया था. इसपर लोग भड़क गए थे. वीडियो में, महिला को मुंबई लोकल ट्रेनों के जनरल और महिला कोच दोनों के अंदर अश्लील डांस करते हुए देखा गया था.