scorecardresearch
 

बिजनेस के लिए काट लीं अपनी पलकें, अब लाखों कमा रही महिला

एक महिला ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जो किया वो हैरान कर देता है. दरअसल उसने अपने आईलैश सीरम को प्रमोट करने लिए अपनी खुद की पलकें काट लीं और फिर अपने सीरम की मदद से उनके बढ़ने को रिकॉर्ड भी किया.

Advertisement
X
बिजनेस के लिए महिला ने काटी अपनी पलकें
बिजनेस के लिए महिला ने काटी अपनी पलकें

कई बार लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फ्री ट्रायल प्रोडक्ट बांटते हैं तो कई लोग अपने प्रोडक्ट के फायदों को साबित करने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन दे डालते हैं. इसी तरह एक महिला ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपनी खुद की पलकें काट लीं. सुनकर हैरानी होती है लेकिन महिला ने सचुमच ऐसा किया है और इतना बड़ा रिस्क लेना उसके लिए फायदेमंद भी रहा. 

आईलैशेज एक्सटेंशन पर हर साल खर्च करती थी 2 लाख

Kasey Giarratana आईलैशेज के एक्सटेंशन पर हर साल $2,400 (लगभग 2 लाख रुपये) खर्च करती थी, इसलिए उन्होंने तय किया कि इतना खर्चा करने की जगह वह अपना खुद का ब्यूटी बिजनेस शुरू करेंगी.

Giarratana का दावा है साधारण आईलैश सीरम संभावित रूप से हानिकारक हो सकते हैं. लोग ऐसे सीरम यूज करके आंखों के आसपास की डार्क सर्किल, पलकों की सूजन, आंखों में दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करते हैं. इसलिए Giarratana और उनकी कंपनी के को-फाउंडर Michael Giarratana एक ऐसा ब्रांड लॉन्च करना चाहते थे जो नॉन टॉक्सिक हो.

क्लीक कंटेंट से तैयार किया अपना ब्यूटी प्रोडक्ट

उन्होंने तय किया कि उनके प्रोडक्ट Xali Organics में केवल क्लीन कंटेंट होगा और यह बाजार में एकमात्र क्लीन प्रोडक्ट्स में से एक रहेगा. प्रोडक्ट कंटेंट में "प्योरीफाइड वाटर, हाइलूरोनिक एसिड, कोलेजन, कुकुर्बिटा पेपो कद्दू के बीज का रस, मिरिस्टॉयल पेंटेपेप्टाइड -17, आर्जिनिन और विटामिन बी 7 शामिल किए गए हैं. Giarratana का दावा है कि उनका प्रोडक्ट आईलैशेज की थिकनेस और लंबाई को बढ़ाने के लिए पॉलीपेप्टाइड्स के साथ तैयार किया गया है.

Advertisement

बेकार जा रहे थे मेहनत और पैसा, एक भी प्रोडक्ट नहीं बिका

Giarratana के अनुसार उनके सीरम से कस्टमर केवल एक सप्ताह में और छह से आठ सप्ताह में इसके नतीजे देख सकते हैं. लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद Giarratana के लिए ये समझाना मुश्किल था और लोग उनके $53.60 (4300 रुपये) के नैचुरल प्रोडक्ट पर क्यों भरोसा करें? लोग उनका सीरम बिलकुल नहीं खरीद रहे थे और पैसा और मेहनत बेकार जा रहे थे.

बिजनेस के लिए काट लीं खुद की पलकें और फिर...

ऐसे में सीरम कितना यूजफुल है यह साबित करने के लिए  27 मार्च को, जियारत्ना ने अपनी पलकें काट लीं और अपने ही सीरम की मदद से उनकी ग्रोथ को रिकॉर्ड करना शूरू कर दिया. उसने सोशल मीडिया पर प्रोसेस को लाइवस्ट्रीम भी किया. इसके बाद से उनके प्रोडक्ट की बिक्री तेजी से बढ़ी.

अब लाखों कमा रही महिला

Giarratana ने कहा कि मैंने अपना पूरा बिजनेस अपने पलकें खुद काटकर तेजी से बढ़ाया क्योंकि मुझे यकीन था कि मेरा प्रोडक्ट काम करेगा. हमारा बिजनेस तेजी से चल पड़ा और इस महीने हमने खूब कमाई की. कस्टमर्स ने वेबसाइट पर लगभग 100 रिव्यू शेयर किए हैं और फोटो के साथ प्रोडक्ट के शानदार रिजल्ट भी बताए हैं. किसी ने लिखा कि- थैंक गॉड मुझे ये प्रोडक्ट मिला, ये 100 परसेंट यूजफुल है. वहीं एक अन्य ने लिखा- मुझे दो सप्ताह में ही इसके रिजल्ट दिखने लगे.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement