
फ्लाइट के भीतर यात्रियों में लड़ाई झगड़े, नाच गाना और बहबाजी जैसी चीजें कई बार वायरल होती रही हैं. हजारों फीट ऊपर आसमान में विमान के अंदर ये सब हैरान कर देता है. इसी तरह का ताजा मामला तो और भी अजीब है. दरअसल, टिकटॉक पर वायरल हुआ वीडियो साउथवेस्ट एयरलाइन का है. इसमें एक महिला फ्लाइट में बने ओवरहेड लगेज लॉकर में जाकर लेट गई है. लगेज लॉकर में वो ऐसे सो गई जैसे किसी ट्रेन की बर्थ हो.
नीचे सीटों पर बैठे यात्री महिला की इस हरकत से हैरान थे. किसी एक ने महिला की इस अजीब हरकत का वीडियो बना लिया और @gmonique_123 आईडी से टिकटॉक पर शेयर कर दिया. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये महिला यात्री थी या फ्लाइट के क्रू की कोई सदस्य.
लोग इस वीडियो पर तेजी से कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'वह वहां तक पहुंची कैसे?'एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- भाई वो आराम कर रही है, करने दो. एक यूजर ने कहा, 'ये बाकी सीटों से कहीं अधिक आरामदायक लगती है. मुझे भी ऐसी जगह कोई एक तकिया देके इस लॉकर को बंद कर दे.'
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि फ्लाइट के अंदर किसी ने ऐसा कुछ किया हो. फ्लाइट में लोग पहले भी अजीबोगरीब हरकतें कर चर्चा में आ चुके हैं.

बीते दिनों फ्लाइट में Karolina Geits नाम की महिला क्रू से इजाजत लेकर सारी सीटों के सामने एक पोस्टर लेकर खड़ी हो गई थी. इसमें लिखा है- एक अमीर पति की तलाश है और नीचे एक QR कोड है. फिर उसने बोलना शुरू किया- हाय गायज, मैं Karolina Geits हूं. मैं एक अमीर पति की तलाश में हूं. मेरा सीट नंबर 2A है. अगर आप अमीर हैं तो प्लीज मेरे पास आएं. महिला ने बताया कि उसके पास की सीट खाली थी तो उसने सोचा कि देखा जाए कि क्या वाकई लव इज इन द एयर जैसी कोई चीज होती है. उसके पोस्टर में जो क्यूआर कोड है उससे उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंचा जा सकता है. नीचे लिखा है- अमीर हैं तो मुझे मैसेज कीजिए.
इसके अलावा कई बार ऐसा हुआ है कि किसी यात्री ने बीच हवा में फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोल दिया जिससे की सभी यात्रियों की जान का जोखिम हो सकता था.