scorecardresearch
 

कुछ ही मिनटों में 10 लोगों का खाना अकेले चट कर गया शख्स, Video वायरल

काइल गिबसन नामक शख्स का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह चंद सेकंड में ही मैकडॉनल्‍ड्स के कई क्रिसमस मील्स को अकेले ही चट कर जाता है.

Advertisement
X
Photo- Youtube/kylevfood
Photo- Youtube/kylevfood
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 लोगों का खाना अकेले खा गया शख्स
  • कहा- 10,000 कैलोरी का खाना खाया

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्‍यक्ति 10 लोगों का खाना अकेले खाता दिख रहा है. यह वायरल वीडियो यूट्यूब पर kylevfood नामक चैनल पर अपलोड किया गया है.

इस वीडियो में दिख रहे व्‍यक्ति का नाम काइल गिबसन है जोकि एक फूड कंपेटेटिव ईटर है. वह चैलेंज लेकर खाना खाता है या तो किसी को खाने के लिए चैलेंज करता है. हम इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे गिबसन चंद सेकंड में ही मैकडॉनल्‍ड्स के कई क्रिसमस मील्स को अकेले ही चट कर जाता है.

इसी के साथ गिबसन ने यह भी दावा किया कि इस पूरे फास्‍टफूड से उसने 10,000 कैलोरी का खाना खाया है. इसमें 6 बड़े फस्टिव बर्गर, 8 फेस्टिव पाई, 2 चीज शेयर बॉक्‍स और 2 सेलिब्रेशन मैकफ्लरीज डजर्ट शामिल थीं.

8 मिनट लंबे इस वीडियो को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है कि आखिर कैसे कोई इतनी जल्‍दी इतना फास्‍टफूड खा सकता है. हालांकि उसे यह सब खाने में 24 मिनट का समय लगा. उसके इस वीडियो को अब तक 32 हजार से भी अधिक बार देखा गया है. वहीं कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, ''वेल डन गिबसन, ऐसा लग रहा है कि किसी हाथी को कोई स्ट्राबेरी खिला रहा हो.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''तुमने मैकडॉनल्ड के मील को एक बच्चे का मील बना दिया.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''ये वीडियो देखकर मजा ही आ गया.''

गिबसन ने बताया कि वह अक्सर कई तरह के फूड कॉम्पिटिशन में हिस्‍सा लेता रहता है. इसके लिए वह दुनिया के अलग-अलग देशों में भी जाने का मौका नहीं छोड़ता. गिबसन का यह भी कहना है कि इससे उसकी सेहत को कोई नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए वह रोजाना व्‍यायाम भी करता है.

 

Advertisement
Advertisement