कहते हैं कि अभाव में इंसान ज़िंदगी वैसे नहीं जी पाता जैसा वह चाहता है, लेकिन अगर आप 'जुगाड़' शब्द से वाक़िफ़ हैं, तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इस बात को पूरी तरह साबित करता है.
इस वीडियो में एक शख्स बाथरूम में बड़े इत्मिनान से नहाता दिख रहा है, लेकिन उसका शावर देख आप हैरान रह जाएंगे. ये कोई आम शावर नहीं, बल्कि एक ऐसा देसी जुगाड़ है जो हंसी भी दिला देगा और तारीफ भी करवाएगा.
दरअसल, शख्स ने बाथरूम में गैस वाले चूल्हे का ऐसा इस्तेमाल किया है, जो आपने शायद ही कभी देखा होगा. चूल्हे के बर्नर को उसने इस तरह पाइप से जोड़ा है कि पानी उसमें से ठीक वैसा ही गिर रहा है, जैसे किसी शावर से आता है.बर्नर से पानी कुछ इस तरह गिर रहा है जैसे बाथरूम में लगा कोई शावर हो, देखकर खुद यकीन करना मुश्किल हो जाए.
देखें वायरल वीडियो
ये हुआ कैसे
वीडियो में दिखता है कि शख्स ने गैस चूल्हे के बर्नर में पानी की पाइप फिट कर दी है. पाइप से आते पानी का दबाव इतना ज़बरदस्त है कि वो बर्नर से निकलते ही सीधे शावर की तरह गिरता है. यकीन मानिए, बर्नर से गिरता पानी बिल्कुल वैसे ही दिख रहा है जैसे आमतौर पर बाथरूम में लगे शावर से आता है.
वीडियो देख लोग क्या कह रहे हैं
इस वीडियो में एक शख्स बाथरूम में बड़े इत्मिनान से नहाता हुआ नजर आता है, लेकिन उसका शावर देख हर कोई हैरान है. यह कोई आम शावर नहीं बल्कि एक ऐसा देसी जुगाड़ है, जो देखने में मजेदार भी है और तारीफ के काबिल भी. वीडियो पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने सवाल उठाया कि यह कैसे काम कर सकता है, क्योंकि एक चूल्हे के पाइप में इतनी जगह ही नहीं होती कि उसमें से पानी गुजर सके. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अगर पानी पूरी फोर्स से आए तो ऐसा जुगाड़ बिल्कुल मुमकिन है.