scorecardresearch
 

बस में अचानक लड़के पर भौंकने लगी लड़की, हैरान देखते रहे लोग, Video

बस में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक आदमी को शोर मचाने से रोकने के लिए कुत्ते की तरह भौंकती दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.

Advertisement
X
बस में भौंकती लड़की (सोशल मीडिया ग्रैब)
बस में भौंकती लड़की (सोशल मीडिया ग्रैब)

इंटरनेट पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. बस, ट्रेन, हवाई जहाज कहीं कभी कुछ भी कोई अजीब हरकत अगर कर रहा है, तो मुमकिन है कि वह वायरल जरूर होगा. क्योंकि आज हर किसी के पास मोबाइल फोन है और कोई न कोई हर एक मोमेंट को कहीं न कहीं कैप्चर कर रहा है. ऐसा ही लड़की का बस में भौंकते हुए एक वीडियो सामने आया है. 

रीयल लाइफ की भी कुछ ऐसी हरकतें होती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. यहां इस लड़की का वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. वीडियो देखकर ऐसा ही लगता है कि उसने वायरल होने की खातिर बस में कुत्ते की आवाज नहीं निकाली, बल्कि इसकी वजह कुछ और ही थी. 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बस में कोई स्पीकर पर गाना सुन रहा है और अचानक से एक लड़की कुत्ते की तरफ भौंकने लग जाती है. कुछ देर का पॉज लेकर फिर से वह कुत्ते की तरह-तरह की आवाज निकालने लगती है. इसके बाद अपनी सीट पर खड़ी होकर भौंकने लगती है. 

बिना हेडफोन के बस में सुन रहा था गाना
बाद में कैमरा पिछली सीट पर बैठे एक शख्स पर जाता है. जिसमें वह बिना हेडफोन लगाए स्पीकर पर गाना सुनता दिखाई दे रहा है. लड़की ने पहले उसे स्पीकर मोड बंद करके पब्लिक प्लेस में हेडफोन पर गाना सुनने का आग्रह किया. लेकिन, शख्स ने लड़की की बात नहीं मानी और स्पीकर पर गाना सुनता रहा. 

Advertisement

ऐसे सिखाया लड़के को सबक
स्पीकर पर गाना चलने के कारण शायद लड़की परेशान थी. इसलिए उसने शख्स को सबक सिखाने का फैसला लिया और फिर कुत्ते की तरह भौंकने लगी. इसके बाद वह आदमी जितनी बार उसे ऐसा करने से मना कर रहा था, उतनी ही वह लड़की उसके पास जाकर भौंक रही थी. ताकि उसे पता चले कि किसी को वेवजह तेज आवाज सुनकर कितनी परेशानी होती है.  
 

(नोट: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in वीडियो में किये गये किसी दावे की पुष्टि नहीं करता.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement