scorecardresearch
 

बंदर ने सीखा इंसानों की तरह दो पैरों पर चलना, Video देख जान जाएंगे वजह

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जिसे देख लोग चौंक जाएं. ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का अपनी ओर ध्यान खींचा है. इसमें एक बंदर इंसानों की तरह दो पैरों पर दौड़ता दिख रहा है.

Advertisement
X
दो पैरों पर दौड़ता दिखा बंदर (फोटो - @TansuYegen/ X)
दो पैरों पर दौड़ता दिखा बंदर (फोटो - @TansuYegen/ X)

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देखकर कोई भी चौंक जाए. इसमें एक बंदर किसी इंसान की तरह दो पैरों पर दौड़ता-भागता नजर आ रहा है. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि बंदर का एक हाथ किसी दुर्घटना में कट गया है. इस वजह से उसे दो पैरों पर चलना पड़ता है. 

बंदर ने हाथ कटने के बाद खुद को इस तरह से ढाल लिया है कि उसे दो पैरों पर चलने में कोई परेशानी होती नहीं दिखाई दी. वह दो पैरों पर ही तेजी से दौड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है. बंदर के इस असामान्य व्यवहार को देखकर लोग चकित हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बंदर ने अपने एक अंग को खोने के बाद खुद को इस चुनौती से लड़ने के लिए कैसे तैयार किया. अब वो दो पैरों पर ही चलता और दौड़ता है  और इसमें उसे कोई परेशानी नहीं हो रही है. 

दो पैरों पर सरपट भागता दिखा बंदर
सोशल मीडिाय प्लेटफार्म  एक्स पर @TansuYegen नाम के हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें बंदर का दो पैरों पर दौड़ते हुए चौंकाने वाला वीडियो है. पोस्ट का कैप्शन है - बंदर ने एक हाथ खो दिया था, अब उसने दो पैरों पर चलना सीख लिया है. यह वीडियो प्राइमेट के व्यवहार को कैप्चर करता है.

Advertisement

लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
19 सेकंड लंबा वीडियो बंदर को सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए दिखाता है, ठीक वैसे ही जैसे इंसान चलता है. अचानक, वह कुछ नोटिस करता है और अपना रास्ता बदल लेता है और वापस भागने लगता है. इस वीडियो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और कुछ यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. 

यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने लिखा है - ये तो मुझसे भी ज्यादा तेज दौड़ रहा है.  दूसरे यूजर ने लिखा है- वह ऐसा कर पाया क्योंकि किसी ने उसे नहीं बताया था कि वह ऐसा नहीं कर सकता. न ही उसने खुद माना कि वह ऐसा नहीं कर सकता.

(Aajtak.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement