scorecardresearch
 

पटरी पर फंसी SUV, मौत सामने देख 3 सेकेंड पहले कूदा ड्राइवर और फिर...

कहते हैं, 'दुर्घटना से देर भली...' यह बात न जाने कितनी बार सुनी और बताई जाती है, लेकिन कई बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अक्सर लोग लापरवाही कर बैठते हैं, जो हादसे की वजह बनती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. 

Advertisement
X
रेलवे क्रासिंग में फंस गई SUV,ट्रेन ने उड़ा दिया परखच्चे (Image Credit-@CollinRugg/X)
रेलवे क्रासिंग में फंस गई SUV,ट्रेन ने उड़ा दिया परखच्चे (Image Credit-@CollinRugg/X)

कहते हैं, 'दुर्घटना से देर भली...' यह बात न जाने कितनी बार सुनी और बताई जाती है, लेकिन कई बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अक्सर लोग लापरवाही कर बैठते हैं, जो हादसे की वजह बनती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. 

वीडियो में दिख रहा है कि एक SUV रेड लाइट और गेट को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ती है. गाड़ी का पिछला हिस्सा अब भी पटरी पर था, जब ड्राइवर को अपनी गलती का अहसास हुआ. उसने रिवर्स करने की कोशिश की, लेकिन गेट से टकरा गया, जिससे SUV दोबारा पटरी पर आ गई. जैसे ही ड्राइवर ने गेट को हटाकर SUV निकालने की कोशिश की, उसने अपनी जान बचाने के लिए आखिरी सेकंड में कूदने का फैसला किया. अगले ही पल तेज रफ्तार ट्रेन SUV को पूरी तरह चकनाचूर कर देती है..

कैसे हुआ हादसा

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार दोपहर अमेरिका के राज्य उटाह के शहर लेटन में हुई. हादसा तब हुआ जब ड्राइवर की सफेद SUV दूसरी गाड़ी की टक्कर से धक्के खाकर ट्रेन ट्रैक पर पहुंच गई. जैसे ही रेलवे फाटक नीचे आया, ड्राइवर ने खतरे से बचने के लिए रिवर्स करने की कोशिश की, लेकिन बैरियर पहले ही रास्ता रोक चुका था, जिससे SUV के आगे के पहिए पटरी पर फंसे रह गए.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका
Collin Rugg ने इस वीडियो को X पर शेयर किया, जिसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. लोग इस ड्राइवर की तेज सोच और बचाव के फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

$100,000 से ज्यादा का नुकसान
UTA Public Information Officer Gavin Gustafson ने इस घटना को चौंकाने वाला बताया और कहा कि गनीमत रही कि कोई जख्मी नहीं हुआ. हालांकि, इस हादसे से ट्रेन को $100,000 से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की परिस्थितियों में घबराहट आना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसे हालात में गेट तोड़कर आगे बढ़ जाना ही सही फैसला होता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement