scorecardresearch
 

'तुमने मुझे पूरा किया, सीमा...', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर की शादी की PHOTO

पीयूष गोयल ने अपनी शादी की 30वीं सालगिरह के मौके पर ट्विटर पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा. गोयल ने ट्वीट किया, ''तुमने मुझे पूरा किया सीमा.''

Advertisement
X
Photo- Twitter/@PiyushGoyal
Photo- Twitter/@PiyushGoyal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी की 30वीं सालगिरह मना रहे पीयूष गोयल
  • पीयूष गोयल ने पत्नी सीमा के साथ तस्वीरें की शेयर
  • हरदीप सिंह पुरी ने भी अपनी पत्नी संग की तस्वीर शेयर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को अपनी शादी की 30वीं सालगिरह के मौके पर ट्विटर पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी सीमा गोयल के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "तुमने मुझे पूरा किया, सीमा. हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी.''

पीयूष गोयल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक उनकी शादी की है. दूसरी तस्वीर में पीयूष अपनी पत्नी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें, पीयूष गोयल और सीमा गोयल आज यानी 1 दिसंबर को अपनी 30वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं.

इस मौके पर कई मंत्रियों ने भी उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोनों को बधाई दी और लिखा, “आप दोनों को सालगिरह मुबारक! आप दोनों के स्वस्थ और आनंदमय जीवन की कामना करता हूं."

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने लिखा, ''आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई. मैं आप दोनों के अनंत वर्षों तक साथ रहने और खुशियों की कामना करता हूं.''

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी दोनों को बधाई देते हुए लिखा, ''आप दोनों को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करता हूं.''

Advertisement

वहीं, बीते रविवार को उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे केंद्रीय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वो पहली बार लक्ष्मी पुरी से यहीं पर मिले थे. उन्हें लक्ष्मी पुरी से देखते ही प्यार हो गया था. उसके बाद दोनों ने पूरा जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया था. मसूरी पहुंचने पर उनकी वो यादें एक बार फिर ताजा हो गईं.

दरअसल, हरदीप सिंह पुरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ''जब वी मेट अगेन इन मसूरी.''

इंस्टाग्राम पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के इस पोस्ट को 2,400 से अधिक लोगों ने पसंद किया है. उनके पोस्ट पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए बधाई भी दी है. एक यूजर ने लिखा, ''आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''अद्भुत तस्वीर.'' तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ''आप दोनों ने बहुत ही सुंदरता से एक दूसरे को पूरा किया है.''


 

Advertisement
Advertisement