मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन को कथित तौर पर जहर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जहर के बाद दाऊद को गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अभी तक जहर देने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस मामले में नाम आ रहा है एक गुमनाम शख्स का.
मामले के तहत जैसा सोशल मीडिया का रिएक्शन है इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इस गुमनाम शख्स की पहचान क्या है इसने लोगों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.
After knowing Dawood ibrahim is in critical situation every indian mood whole day. Unknown man #DawoodIbrahim
— Dushyant Rawat (@DushyantKrRawat) December 18, 2023
pic.twitter.com/GEQwsASYS2
दाऊद के साथ घटी इस घटना की प्लानिंग कितने शातिर ढंग से की गयी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि माफिया डॉन पिछले दो दिनों से अस्पताल में है उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.
बताया ये भी जा रहा है कि कराची स्थित अस्पताल के जिस फ्लोर पर दाऊद को भर्ती कराया गया है वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. सिर्फ शीर्ष अधिकारियों और परिवार के करीबी लोग ही वहां जा सकते हैं.
दाऊद इब्राहिम Dawood Ibrahim has been poisoned by an unknown Man in Karachi!
— Ꭺʏᴜꜱʜ ⚠ (@Ayushh_031) December 18, 2023
That unknown man🥵#DawoodIbrahim pic.twitter.com/ugsCLUl4Ya
इस पूरे घटनाक्रम में जो चीज सबसे दिलचस्प है वो है पाकिस्तानी मीडिया का रवैया. जिस तरह इस मामले पर पाकिस्तानी मीडिया ने चुप्पी साध रखी है उनका यही प्रयास है जैसे कुछ हुआ ही नहीं.
Thanks to Unknown man, Dawood Ibrahim's condition has become the focal point, influencing the collective mood of the nation. #DawoodIbrahim pic.twitter.com/2GULSAZL5Y
— Amarapalli (@Amarapalli1) December 18, 2023
बहरहाल इस मामले पर जैसी लोगों की प्रतिक्रिया है उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग हैं जो ये मांग कर रहे हैं कि एक बेहतरीन प्लानिंग के तहत दाऊद को जहर देने वाले शख्श को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
The Bharat Ratna should be given to Unknown Men. 🕊️#DawoodIbrahim pic.twitter.com/WVE662Uski
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) December 18, 2023
घटना पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है. लोग न चाहते हुए भी अपने को मौज लेने से रोक नहीं पा रहे हैं.
Unknowns
— 𝗦𝗜𝗠𝗕𝗔🦁 (@2iamSIMBA) December 18, 2023
🫡 🫡#DawoodIbrahim 72 #Pakistan pic.twitter.com/EJbx9rktWa
बहरहाल, दाऊद को जहर दिए जाने की घटना का असर पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है. तमाम एक्सपर्ट्स द्वारा इस बात को दोहराया जा रहा है कि अब किसी भी क्षण पाकिस्तान में कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस कारण पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं. यूट्यूब, गूगल आदि का सर्वर डाउन है.