scorecardresearch
 

एक ही लड़के को बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं दो बहनें, लिव-इन के लिए बनाया ये प्लान

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली 20 साल की जुड़वा बहनें, एप्रिल और अमेलिया मैडिसन, अपने एक अनोखे फैसले के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. ये बहनें न केवल एक ही बॉयफ्रेंड को शेयर करने का इरादा रखती हैं, बल्कि वे 'थ्रपल' के तौर पर एक साथ रहना चाहती हैं.

Advertisement
X
बचपन में सब किया शेयर,अब बॉयफ्रेंड भी होगा एक-Image Credit-@maddisontwins
बचपन में सब किया शेयर,अब बॉयफ्रेंड भी होगा एक-Image Credit-@maddisontwins

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली 20 साल की जुड़वा बहनें, एप्रिल और अमेलिया मैडिसन, अपने एक अनोखे फैसले के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. ये बहनें न केवल एक ही बॉयफ्रेंड को शेयर करने का इरादा रखती हैं, बल्कि वे 'थ्रपल' के तौर पर एक साथ रहना चाहती हैं. 'थ्रपल' का मतलब एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें तीन लोग रोमांटिक संबंध में होते हैं.

बचपन से साथ, अब रिश्ते में भी साथ

एप्रिल और अमेलिया का रिश्ता बचपन से ही बेहद खास रहा है.उन्होंने बचपन में बार्बी डॉल्स, साइकिल, कपड़े और मेकअप से लेकर हर चीज शेयर की है. अब, बड़े होने के बाद, दोनों ने अपने रिश्ते में भी एक ही पार्टनर को शेयर करने का फैसला किया. दोनों का कहना है कि उनके लिए यह पूरी तरह से स्वाभाविक है, क्योंकि वे हमेशा से ही हर चीज में एक जैसी पसंद रखती आई हैं.

'परफेक्ट' पार्टनर की तलाश

न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत करते हुए, एप्रिल ने कहा-हम दोनों को एक जैसा लड़का पसंद आता है. वह लंबा, मस्कुलर, टैटू वाला हो और सबसे जरूरी बात, उसके पास अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर हो. कई लोग इसे एक 'किंक' मानते हैं, लेकिन हमारे लिए यह सिर्फ एक सामान्य बात है. बहनों का कहना है कि उनके लिए यह पूरी तरह से स्वाभाविक है और इसमें कोई अजीब बात नहीं है.

Advertisement

अलग-अलग बॉयफ्रेंड रखने पर आई दिक्कतें

एप्रिल और अमेलिया ने यह फैसला तब लिया जब उन्होंने अलग-अलग बॉयफ्रेंड रखने की कोशिश की, लेकिन उनके पार्टनर्स दोनों के बीच की गहरी बॉन्डिंग से जलने लगे.अमेलिया ने बताया- शुरुआत में हमारे बॉयफ्रेंड्स खुश होते थे कि उन्हें एक जुड़वा बहन के साथ डेट करने का मौका मिल रहा है. लेकिन जल्द ही, वे इस बात से चिढ़ने लगे कि हम एक-दूसरे के साथ बहुत वक्त बिताते हैं.

अब एक ही बॉयफ्रेंड को करेंगी शेयर

इस समस्या को हल करने के लिए अब दोनों बहनों ने फैसला किया है कि वे एक ही बॉयफ्रेंड को शेयर करेंगी, ताकि उनकी बॉन्डिंग में कोई खलल न पड़े. एप्रिल के मुताबिक- हम तीनों एक साथ समय बिता सकते हैं, घूम सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

थ्रपल के रूप में रिश्ते में अंतरंगता, लेकिन सीमाएं

हालांकि, दोनों बहनें एक साथ डेटिंग करेंगी, लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया है कि उनका बॉयफ्रेंड एक वक्त में सिर्फ एक के साथ ही अंतरंग संबंध रखेगा. एप्रिल इस पर कहती हैं कि हमारे अलग-अलग बेडरूम होंगे और वह हफ्ते के कुछ दिन मेरे साथ रहेगा और बाकी दिन अमेलिया के साथ.

लोगों की राय की नहीं परवाह

Advertisement

जुड़वा बहनों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. लोग अक्सर उन चीजों पर जजमेंट पास करते हैं, जिन्हें वे समझ नहीं पाते. लेकिन यह हमें सूट करता है और यही हमारी जिंदगी है. अगर हम खुश हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, तो दूसरों की राय की हमें परवाह नहीं है. इन बहनों की अनोखी कहानी ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है, और वे अपने इस फैसले पर पूरी तरह से कायम हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement