scorecardresearch
 

ट्रंप की सिक्योरिटी में चूक... कौन थी वो महिला, जिसे एयर काफिले में गुपचुप घुसा रहा था सीक्रेट सर्विस एजेंट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में शामिल एक विमान में सीक्रेट सर्विस एजेंट ने एक महिला को चुपके से घुसाने की कोशिश की. ऐसा करते हुए उसे पकड़ लिया गया और अब इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है.

Advertisement
X
एक सीक्रेट सर्विस एजेंट की वजह से डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. (File Photo: AP)
एक सीक्रेट सर्विस एजेंट की वजह से डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. (File Photo: AP)

अमेरिका के राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई है. जब उनकी सुरक्षा में तैनात एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने अपनी पत्नी को स्कॉटलैंड जाने वाले राष्ट्रपति के ट्रांसपोर्ट प्लेन में ले जाने की कोशिश की.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को पुष्टि की है कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति के एयर फोर्स वन जेट के साथ स्कॉटलैंड जा रहे एक परिवहन विमान में अपनी पत्नी को ले जाने की कोशिश की थी. यह  सुरक्षा एजेंसी के लिए एक नई चूक है.

ट्रंप ने खुद की इस सुरक्षा चूक की पुष्टि
वाशिंगटन लौटते समय ट्रम्प ने पत्रकारों से पूछा था कि क्या आपको नहीं लगता कि यह थोड़ा खतरनाक हो सकता है? ट्रंप ने कहा कि यह एक अजीब समस्या है. उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एजेंसी के निदेशक सीन एम कुरेन इसका ध्यान रखेंगे.

इस घटना की खबर सबसे पहले  ग्लासगो के हेराल्ड समाचार पत्र ने दी थी. इसमें बताया गया था कि डलास स्थित एजेंट अपनी पत्नी को मैरीलैंड ले गया, जहां उसे आधिकारिक ब्रीफिंग दी गई और ट्रम्प के प्रस्थान से पहले उसे ज्वाइंट बेस एंड्रयूज ले जाया गया, जहां उसे पकड़ लिया गया और वहां से चले जाने को कहा गया.

Advertisement

यूएस एयरफोर्स में हैं एजेंट की पत्नी 
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एक कर्मचारी ने अपनी पार्टनर को, जो खुद यूएस एयरफोर्स की सदस्य है. उसे राष्ट्रपति के हवाई काफिले के मिशन सपोर्ट फ्लाइट में घुसाने का प्रयास किया. इसके बाद इस घटना की जांच की जा रही है.

गुग्लिमी ने कहा कि स्कॉटलैंड के लिए रवाना होने से पहले, सीक्रेट सर्विस एजेंट को पर्यवेक्षकों ने बताया था कि ऐसा करना निषिद्ध है. इसके बाद उसकी पत्नी को उड़ान भरने से रोक दिया गया. हालांकि, विमान में कोई सीक्रेट सर्विस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति नहीं था और हमारे विदेशी सुरक्षा अभियान पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

एयरफोर्स वन के साथ होते हैं कई हवाई जहाज
राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं के दौरान एयर फोर्स वन के साथ आमतौर पर कई विमान होते हैं. इनमें सीक्रेट सर्विस एजेंट, सुरक्षा, स्वास्थ्य और संचार उपकरण और अन्य सहायक कर्मचारी होते हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के साधन भी कुछ विमानों में ले जाए जाते हैं. इसके अलावा मरीन वन हेलीकॉप्टर भी साथ होता है

पहले भी ट्रंप पर हो चुके हैं हमले
थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नाम के एक शख्स ने पिछले साल 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में ट्रंप पर गोली चलाई थी. गोली राष्ट्रपति के दाहिने कान को छूते हुए चली गई थी और वे बाल-बाल बचे थे. तब एक स्नाइपर ने जवाबी गोलीबारी की और 18 वर्षीय बंदूकधारी को मार गिराया.

Advertisement

उस वक्त स्थानीय लॉ इनफोर्समेंट के साथ ठीक से संवाद नहीं करने का एक सीक्रेट सर्विस एजेंट पर आरोप लगा था. क्योंकि उस एजेंट को गोलीबारी से 25 मिनट पहले सूचना दी गई थी कि ट्रंप की रैली वाले मैदान में क्रुक्स घूम रहा है. लेकिन, एजेंट ने उसे खतरा नहीं माना था. इस घटना के बाद तत्कालीन सीक्रेट सर्विस निदेशक किम्बर्ली चीटल ने  कुछ दिनों बाद ही इस्तीफा दे दिया था. 

सितंबर में फिर ट्रंप पर हुई हमले की कोशिश
15 सितम्बर, 2024 को 58 साल के रयान वेस्ले राउथ 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रम्प के वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा स्थित गोल्फ कोर्स में घुस गए थे.  वह ट्रम्प पर निशाना साधने के लिए एक स्नाइपर के घोंसले में छिप गया था. तभी  एक सीक्रेट सर्विस  एजेंट ने उन्हें देख लिया और उन पर गोली चला दी.

पिछले दिसंबर में सार्वजनिक हुई एक हाउस जांच से पता चला कि राउथ को  छह गोलियां मारी गई थी, लेकिन वह भाग गया. उसी दिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या के प्रयास के मुकदमे का इंतज़ार है.

कौन हैं सीन कुरेन जिनके हाथ है सीक्रेट सर्विस की कमान
चीटल के जाने के बाद सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक निदेशक रॉन रोवे ने एजेंसी का कार्यभार संभाला, लेकिन  ट्रम्प के व्हाइट हाउस लौटने के बाद, उनकी जगह 47वें राष्ट्रपति के निजी सुरक्षा दल के पूर्व सदस्य सीन कुरेन को नियुक्त किया गया.

Advertisement

कुरेन उन एजेंटों में से एक थे, जो बटलर गोलीबारी के बाद ट्रम्प की सुरक्षा के लिए मंच पर पहुंचे थे और उन्हें राष्ट्रपति के काफिले तक वापस ले गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement