गर्मी इस वक्त अपने शबाब पर है. ऐसे में बाजारों में कुल्फी, आइसक्रीम, शिकंजी और बर्फ के गोले वाले ठेले आमतौर पर दिखाई देने लगते हैं, लेकिन तेज धूप और झुलसाने वाली लू में ये दुकानदार खुद भी तपते हैं. ऐसे ही एक बर्फ का गोला बेचने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा देसी जुगाड़ निकाला है.
दरअसल, साइकल पर बर्फ का गोला बेच रहे इस शख्स ने अपनी मशीन पर एक पंखा सेट कर रखा है. जब वो बर्फ खुरचने का काम करता है, उसी वक्त पंखा भी साथ-साथ हवा देने लगता है. नतीजा ये कि गोला भी बनता रहता है और चचा को गर्मी में राहत की ठंडी हवा भी मिलती रहती है.
ये वीडियो Instagram पर @zeeshanmk53 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया– 'टेक्नोलॉजिया!' अब तक इस Reel को 16 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट्स की भरमार है और लोग इस तरकीब की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @RishabhDixit57 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें बीकानेर के एक ऑटो ड्राइवर को गर्मी से बचने के लिए देसी जुगाड़ करते हुए देखा जा सकता है. ऑटो के दरवाज़ों पर कूलर की जाली और अंदर फोम लगा है. ड्राइवर उस पर पानी का छिड़काव करता है, जिससे ऑटो चलने पर यात्रियों को ठंडी हवा मिलती रहती है.
देखें ये भी वायरल वीडियो
इन वायरल वीडियो में दिखने वाले ये जुगाड़ न सिर्फ गर्मी में राहत दे रहे हैं, बल्कि लोगों को देसी इनोवेशन का जबरदस्त उदाहरण भी दिखा रहे हैं. लोग कह रहे हैं इसे कहते हैं देसी दिमाग का कमाल.