scorecardresearch
 

Google Map की वजह से मौत के मुंह तक पहुंची महिला, GPS ने किया बड़ा ब्लंडर

थाईलैंड में एक महिला गूगल मैप को फॉलो करते हुए अपनी कार लेकर आगे बढ़ती गई. नतीजा ये हुआ कि उसकी कार पैदल चलने के लिए बने लकड़ी के सस्पेंशन ब्रिज- वियांग थोंग ब्रिज पर जा फंसी. घटना में महिला की मौत भी हो सकती थी.

Advertisement
X
फोटो- instagram@weirdkaya
फोटो- instagram@weirdkaya

गूगल मैप लोगों को किसी भी लोकेशन को ढूंढने में काफी मदद करता है. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग ट्रैफिक से बचने या समय की बचत करने के लिए गूगल मैप का सहारा लेकर नए रास्ते खोजते हैं. तो कई बार किसी जगह के बारे में कुछ भी पता न होने पर भी गूगल मैप की मदद लेते हैं. लेकिन कभी-कभी आंख बंद कर गूगल मैप पर भरोसा करना भी भारी पड़ जाता है. हाल में थाईलैंड की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

लकड़ी के फुट ब्रिज पर पहुंचा दी कार

पटाया न्यूज़ के अनुसार, थाईलैंड में एक महिला गूगल मैप को फॉलो करते हुए अपनी कार लेकर आगे बढ़ती गई. नतीजा ये हुआ कि उसकी कार पैदल चलने के लिए बने लकड़ी के सस्पेंशन ब्रिज- वियांग थोंग ब्रिज पर जा फंसी. यह घटना 28 जनवरी को शाम 5:40 बजे के आसपास हुई. वह 120 मीटर लंबे पुल पर महिला कार लेकर लगभग 15 मीटर तक चली गई थी लेकिन इसके बाद कार का पहिया एक गैप में फंस गया और कार वहीं अटक गई. ये पैदल पुल टूट सकता था और महिला का जान भी जा सकती थी. 

तुरंत पहुंचे इमरजेंसी रेस्पोर्डर्स

सौभाग्य से, महिला की इस हालत पर एक राहगीर माकुन इंचान की नजर पड़ी. उसने तुरंत इमरजेंसी रेस्पोर्डर्स को सतर्क कर दिया. गंभीर स्थिति को समझते हुए, बचाव दल घटनास्थल का आकलन करने के लिए तेजी से पहुंचे और पुल को और अधिक नुकसान पहुंचाए बिना कार को निकालने की कोशिश शुरू की. महिला को और उसकी कार को किसी तरह से निकाला गया.

Advertisement

'जीपीएस से ये ब्लंडर हो गया'

बचाए जाने के बाद महिला ने बताया कि वह नोंग मुआंग खाई जिले की रहने वाली है और सुंग मेन में एक दोस्त से मिलने जा रही थी. इलाके के बारे में ज्यादा पता न होने के चलते वह जीपीएस को फॉलो कर रही थी लेकिन जीपीएस से ही ये ब्लंडर हो गया. 

उसने कहा कि मेरा फोकस पूरी तरह से जीपीएस पर था और मैंने चारों ओर नहीं देखा. मुझे लगा कि पुल मजबूत होगा. लेकिन जब मैं फंस गई, तो मैं बहुत डर गई थी क्योंकि मैं योम नदी के बीच में थी। मुझे कार से उतरने ममें डर लग रहा था कि नदी में गिर सकती हूं. आखिरकार किसी तरह मैं मदद माँगने के लिए कार से बाहर निकली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement