एक शख्स को रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक कंपनी का 38 करोड़ रुपए का चेक मिला. चेक पर लिखी राशि को देखकर वह हैरान रह गया. हालांकि, चेक को जब उसने संबंधित लोगों को वापस किया तो इसके बदले मिले इनाम से वह निराश हो गया.
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में रहने वाले अनोर जी (Anouar G) को रेलवे प्लेटफॉर्म पर फेमस कन्फेक्शनरी कंपनी हरीबो का चेक पड़ा हुआ मिला. अनोर ने चेक पर लिखी हुई राशि देखी तो वह दंग रह गए.
अनोर ने 'मिरर' से बातचीत में कहा कि उन्होंने चेक पर इतनी बड़ी राशि देखी तो वह इसका ठीक से उच्चारण भी नहीं कर पा रहे थे.
भारी भरकम राशि वाला यह चेक सुपरमार्केट ग्रुप रेवे ने कंफेक्शनरी कंपनी हरीबो को इश्यू किया था. यह चेक खो गया था और प्लेटफॉर्म पर पड़ा हुआ था. इसके बाद अनोर ने हरीबो से संपर्क किया, फिर कंपनी के वकील ने अनोर से बात की.
फिर कंपनी ने अनोर को चेक नष्ट करने के लिए कहा. कंपनी ने यह भी कहा कि वह सबूत के तौर पर फोटो भेज दें. अनोर ने इसका पालन किया. कुछ दिनों के बाद अनोर के पास हरीबो कंपनी की ओर से 6 डिब्बों में मिठाई आई. अनोर कंपनी के इस कदम से काफी निराश हुए, उन्होंने कहा कि कंपनी के उन्होंने करोड़ों रुपए बचाए लेकिन कंपनी ने बतौर पुरस्कार जो चीज भेजी उससे वह इंप्रेस नहीं हुए.
वहीं, हरीबो ने कहा कि चेक पर कंपनी का नाम लिखा था, ऐसे में कोई और उसे इस्तेमाल नहीं कर सकता था. हरीबो ने कहा जो इनाम उन्होंने अनोर को भेजा वह उनका स्टैंडर्ड पैकेज था.